मिर्जापुर/एबीएन न्यूज। मिर्जापुर जिले के नए जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बुधवार को मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने के बाद पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मां विंध्यवासिनी की पावन धरती पर चल रहे विंध्य कॉरिडोर परियोजना के शेष कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि विकास कार्यों में लगी सभी कार्यदाई संस्थाओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन की योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाना ही एक जनसेवक की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि आम जनता तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचे, इसे सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि टीम भावना के साथ काम करते हुए जिले के विकास कार्यों को नई गति दी जाएगी।