सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जनपद सोनभद्र के आकांक्षात्मक विकास खण्ड चतरा में चल रही योजनाओं की प्रगति और उनकी जमीनी हकीकत को लेकर जिलाधिकारी श्री बी.एन.सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केंद्रों, कौशल विकास समेत अन्य प्रमुख क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों की गहन समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आकांक्षात्मक ब्लॉक में आ रहे बदलावों का स्थलीय परीक्षण (फील्ड वेरिफिकेशन) कर साप्ताहिक आधार पर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि “नीति आयोग द्वारा संचालित यह कार्यक्रम शासन की उन प्राथमिकताओं का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास और सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करना है।”
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि माइक्रो प्लानिंग के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन हो तथा नियमित अनुश्रवण (मॉनिटरिंग) किया जाए ताकि कोई भी ब्लॉक, ग्राम या व्यक्ति विकास के लाभ से वंचित न रह जाए।
जिलाधिकारी ने कहाकि प्रत्येक सप्ताह योजनाओं की समीक्षा एवं रिपोर्टिंग अनिवार्य। स्थलीय परीक्षण के माध्यम से योजनाओं की वस्तुस्थिति जानी जाए। नीति आयोग के लक्ष्य और इंडिकेटर्स के आधार पर प्रगति सुनिश्चित हो। मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित ‘अंत्योदय’ की अवधारणा को धरातल पर उतारा जाए। ‘सबका साथ, सबका विकास’ को सच्चे अर्थों में साकार करने का अवसर है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, डीसी मनरेगा रविंद्र वीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह, तथा अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी के इस निर्देश से साफ है कि अब आकांक्षात्मक ब्लॉक चतरा में योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी और पारदर्शिता लाई जाएगी, ताकि शासन की मंशा के अनुरूप समावेशी और संतुलित विकास सुनिश्चित किया जा सके।