लखनऊ/एबीएन न्यूज। भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (IRMS) के 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों का दीक्षांत समारोह आज भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान (IRITM), लखनऊ में भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह पहला बैच है जिसने IRMS के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रेलवे सेवा में प्रवेश किया है। कुल 16 आईआरएमएस ट्रैफिक अधिकारी अब भारतीय रेलवे के विभिन्न जोन में अपनी सेवाएं देंगे।
समारोह के मुख्य अतिथि रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य (पर्यटन एवं खानपान) श्री अमित वर्धन रहे, जिन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों को उनके नए दायित्वों की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें कार्यस्थल पर मजबूत कार्य नैतिकता और सेवा भावना बनाए रखने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई जिसमें संस्थान के अपर महानिदेशक श्री संजय त्रिपाठी, डीन श्री शिशिर सोमवंशी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। डीन श्री सोमवंशी ने सभी अधिकारियों को सेवा शपथ दिलाई और 2022 बैच के अधिकारियों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से संस्थान ध्वज 2023 बैच को सौंपा गया।
104 सप्ताह के व्यापक प्रशिक्षण के उपरांत यह बैच भारतीय रेलवे में शामिल हुआ है। इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु अधिकारियों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। जिनमें सुश्री कृतिका मिश्रा – सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु अधिकारी पुरस्कार, श्री विशाल आनंद – सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक प्रदर्शन, श्री अभिषेक कुमार सिंह – एस्प्रिट डी कॉर्प्स सम्मान, सुश्री कृतिका मिश्रा और श्री मोहन दान – सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्टता, सुश्री रिया हिम्मतरामका और श्री अक्षय कुमार राजगौड़ा पाटिल – खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन शामिल है।

अपर महानिदेशक श्री संजय त्रिपाठी ने अपने संबोधन में संस्थान की प्रशिक्षण सुविधाओं और बुनियादी ढांचे में किए गए सुधारों की जानकारी दी और प्रशिक्षुओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में लखनऊ के दोनों रेल मंडलों के वरिष्ठ अधिकारी, पाठ्यक्रम निदेशक श्री अंबर प्रताप सिंह, तथा संस्थान के संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन डीन श्री शिशिर सोमवंशी द्वारा दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। यह समारोह न केवल एक नई पीढ़ी के रेलवे अधिकारियों के पदार्पण का प्रतीक था, बल्कि भारतीय रेलवे के संगठित एवं आधुनिक प्रबंधन प्रणाली की दिशा में अग्रसर कदम भी सिद्ध हुआ।