01:04 AM, 14-Jun-2025
इससे पहले, ईरान पर हमले के 24 घंटे के भीतर इस्राइल ने दोबारा इरान पर हमला किया। इस्राइली सेना ने कहा कि उन्होंने ईरान में 200 से अधिक ठिकानों पर हमला किया है, जिसमें इस्फ़हान में परमाणु प्रतिष्ठान भी शामिल है। ईरान सरकार की समाचार एजेंसी नूर न्यूज ने कहा कि फोर्डो परमाणु संवर्धन स्थल के पास दो विस्फोटों की आवाज सुनी गई। यह सुविधा सैकड़ों मीटर नीचे जमीन में स्थित है। इसके अलावा, ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने बताया कि पूर्वी अजरबैजान प्रांत के एक अधिकारी के अनुसार, तबरीज के पास एक रडार साइट पर हमला किया गया। वहीं मजीद फारसी ने आईआरएनए को बताया कि ईस्ट अजरबैजान प्रांत में कुल 11 सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया है और इन हमलों में 18 लोगों की मौत हुई है, जिनमें रेड क्रेसेंट (रेड क्रॉस जैसी सेवा संस्था) का एक राहतकर्मी भी शामिल है।
12:54 AM, 14-Jun-2025
अयातुल्ला अली खामेनेई ने इस्राइली हमलों का बदला लेने की कसम खाई
वहीं, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने भी अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि हम इस्राइली हमलों का बदला लेंगे। खामेनेई ने कहा कि ईरानी सेना जवाबी हमले के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, ‘यह मत सोचिए कि उन्होंने हमला किया और सब खत्म हो गया। नहीं। उन्होंने काम शुरू किया और युद्ध शुरू किया। हम उन्हें उनके द्वारा किए गए इस महान अपराध से सुरक्षित रूप से भागने नहीं देंगे।’
12:51 AM, 14-Jun-2025
वहीं, इस्राइली रक्षा बल ने भी ईरानी हमले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ईरानी हमला जारी है। इस्राइल की ओर दर्जनों अतिरिक्त मिसाइलें दागी गईं हैं।
12:49 AM, 14-Jun-2025
अमेरिका से परमाणु वार्ता से पीछे हटा ईरान
वहीं, इस्राइल के हमले के बाद ईरान ने अमेरिका के साथ चल रही परमाणु वार्ता से पीछे हटने का एलान किया है। ईरानी मंत्रालय ने कहा कि जब एक राष्ट्र पर हमला हो रहा हो, तो कूटनीति का कोई औचित्य नहीं रह जाता।
12:23 AM, 14-Jun-2025
Israel-Iran Tension LIVE: इस्राइली हमले के जवाब में ईरान का पलटवार, दागी 100 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल
ईरान-इस्राइल के बीच संघर्ष तेज होता जा रहा है। अब ईरान ने इस्राइली हमले का जवाब देना शुरू कर दिया है। शुक्रवार की देर रात ईरान ने इस्राइल पर 100 से ज्यादा मिसाइलों से हमला किया। ईरान की बैलिस्टिक मिसाइलों से हमले के बाद यरूशलम में हवाई हमले से सावधान करते हुए सायरन की आवाज सुनी गईं। एक जगह विस्फोट की आवाज भी सुनाई दी है। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने कहा कि ईरानी सेना ने अपने अभियान को ‘कड़ी सजा’ नाम दिया है।