Last Updated:
इस वेब सीरीज ने मिर्जापुर और पंचायत को पछाड़ते हुए दर्शकों का दिल जीता है. 2019 में आई इस सीरीज के अब तक 4 सीजन आ चुके हैं.
नई दिल्ली. डार्क, वायलेंट, थ्रिलर और सस्पेंस फिल्मों और सीरीज देख के थक चुके हैं तो क्या वो सीरीज देख ली, जो इन सभी सीरीज की ‘बाप’ है. ये अतिश्योक्ति है तो होती रहे, क्योंकि फैंस तो कुछ ऐसा ही कहते हैं. मिर्जापुर और पंचायत जैसी हिट सीरीज को भी ये मात दे चुकी है. फोटो साभार-@IMDb

एक ऐसी सीरीज है जो बिना किसी ओवर-द-टॉप ड्रामा के आपके दिल को छू जाती है. अगर आप रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी हल्की-फुल्की और दिलचस्प कहानियां पसंद करते हैं, तो यह सीरीज आपके लिए ही है. जिस सीरीज की हम बात कर रहे हैं, उसके 4 सीजन आ चुके हैं. फोटो साभार-@IMDb

‘गुल्लक’ की लोकप्रियता ने इसे टीवीएफ की बड़ी उपलब्धियों में से एक बना दिया. ये एक मिडिल क्लास फैमिली ड्रामा सीरीज है. एक बार जो देखना शुरू करता है हर दर्शक खुद को इसे जुड़ा हुआ महसूस करता है. फोटो साभार-@IMDb

इस सीरीज में जमील खान, वैभव राज गुप्ता, गीतांजलि कुलकर्णी और हर्ष मायर ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. इसके साथ ही सीरीज में सुनीता राजवार ने शांति मिश्रा यानी ‘बिट्टू की मम्मी’ का किरदार निभाया, जो इतना ज्यादा पसंद किया गया कि वे रातों-रात स्टार बन गईं. फोटो साभार-@IMDb

‘गुल्लक’ के पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे सीजन में सभी में 5 एपिसोड हैं. इसका पहला सीजन यूट्यूब पर रिलीज हुआ था, लेकिन इसकी बढ़ती लोकप्रियता ने सोनी लिव को इसके स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदने पर मजबूर कर दिया. फोटो साभार-@IMDb

9.1 रेटिंग वाली ये सीरीज है गु्ल्लक. 2019 में आई वेब सीरीज ‘गुल्लक’ के सभी सीजन्स ने दर्शकों का दिल जीता. इसने रेटिंग के मामले में ‘पंचायत’ और ‘मिर्जापुर’ को भी पछाड़ दिया है. फोटो साभार-@IMDb

‘गुल्लक’ एक हंसी-मजाक से भरी फैमिली ड्रामा सीरीज है, जो मिडिल-क्लास परिवार के मिश्रा परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी को दिखाती है. छोटी-छोटी खुशियां, और पारिवारिक रिश्तों की गर्माहट. यह सीरीज भारतीय घरों की असली तस्वीर पेश करती है. फोटो साभार-@IMDb

‘गुल्लक’ के सीजन 5 के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. हालांकि, गुल्लक सीजन 4 की कहानी के आखिर में यह हिट दिया गया है कि आगे और भी सीजन आने की संभावना है. फोटो साभार-@IMDb

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सीरीज 30-50 लाख के बजट में बनी है, जिसे क्राउडफंडिंग और छोटे-मोटे प्रमोशन से हासिल किया गया है.