बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में 32 साल पुराना विवाद रविवार को जड़ से खत्म हो गया। दो दिन पहले आपसी सहमति से विवाद का पटाक्षेप होने के बाद रविवार को पुलिस प्रशासन ने पहली परीक्षा पास कर ली। हिंदू समुदाय के लोगों की आबादी वाली मौर्य गली से होकर तख्त का जुलूस निकाला गया। इस दौरान हिंदू पक्ष के लोगों ने मुस्लिम समाज के इस जुलूस पर फूल बरसाए। लोग आपस में गले मिले।
एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने डेढ़ महीने के अंतराल में दोनों समुदायों की बस्तियों में 18 बैठकें कर लोगों को एकमत किया। दो दिन पहले जोगी नवादा चौकी पर हुई सभा में दोनों समुदाय के स्थानीय लोग आपस में गले मिल लिए। यहां किसी समुदाय के नेता को नहीं बुलाया गया था।
Trending Videos
2 of 6
एक-दूसरे से गले मिले दोनों समाज के लोग
– फोटो : अमर उजाला
रविवार को मौर्य गली से होकर तख्त का जुलूस निकाला गया तो हिंदू पक्ष की ओर से महंत राकेश कश्यप ने शाहनूरी मस्जिद के इमाम, पूर्व पार्षद उस्मान व हाजी शराफत, जुल्फिकार समेत तख्त ले जाने वाले लोगों को फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। हिंदू पक्ष के बनवारी लाल शर्मा, संजीव दद्दा, आर्येंद्र, संतोष व शिवम आदि ने तख्त पर फूल बरसाए।
3 of 6
फोर्स के साथ पुलिस अफसर रहे मौजूद
– फोटो : अमर उजाला
32 साल से मिश्रित बस्ती के वाशिंदों में थी अनबन
करीब 32 साल से मौर्य गली में पीपल के पेड़ की डाल की वजह से समस्या बनी हुई थी। यहां सड़क पार कर राकेश की छत पर जा रही डाल की वजह से सड़क पर ऊंचाई वाले वाहन या कोई चीज नहीं ले जाई जा सकती थी। चूंकि ताजियेदार अपने ताजियों की ऊंचाई कम नहीं करते थे, इसलिए करीब डेढ़ सौ मीटर सड़क छह फुट गहराई तक खोदकर ताजिया निकाला जाता था। इसकी वजह से कांवड़ यात्रा को लेकर तनातनी होती थी। दो साल पहले विवाद के दौरान तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी का तबादला कर दिया गया, इंस्पेक्टर बारादरी समेत कई पुलिसकर्मी निलंबित हुए थे।
4 of 6
शांतिपूर्ण तरीके से निकला जुलूस
– फोटो : अमर उजाला
कांवड़ जुलूस भी बेखटक निकलेगा
रविवार सुबह से ही एहतियात के तौर पर मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। एसपी सिटी मानुष पारीक, एडीएम सिटी सौरभ दुबे के साथ ही सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव सुबह से यहां मौजूद थे। आरएएफ भी पुलिस के साथ दंगा नियंत्रण का साजोसामान लेकर मौजूद थी।
5 of 6
हिंदू समाज के लोगों ने बरसाए फूल
– फोटो : अमर उजाला
पुलिस की पहल पर दोनों पक्ष सहमत: एसएसपी
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पेड़ की डाल कटने के बाद से ही जोगी नवादा में सकारात्मक माहौल बनने लगा था। चूंकि बरसों से वहां दोनों समुदायों के लोग साथ रह रहे हैं और खुराफाती तत्वों की वजह से विवाद हो गया था तो लोग फिर से साथ आना चाहते थे। पुलिस प्रशासन ने इन लोगों को साथ बैठाया तो वह एकमत हो गए। तख्त का जुलूस शांतिपूर्वक तरीके से निकलने के बाद माहौल और सकारात्मक बन गया है। कांवड़ जुलूस व वारावफात का जुलूस भी शांतिपूर्वक तरीके से निकल जाएगा।