Last Updated:
Sanvikaa On Panchayat Series: ‘पंचायत’ सीरीज में रिंकी का किरदार निभाकर पॉपुलर हो गई हैं. हाल ही में उन्होंने सीरीज को लेकर बात की और बताया कि सादगी ही ‘पंचायत’ की सबसे बड़ी खासियत है, जिसकी वजह से लोगों ने इसे…और पढ़ें
‘पंचायत’ सीरीज के 4 सीजन आ चुके हैं अब तक.
हाइलाइट्स
- साविंका ने ‘पंचायत’ सीरीज को लेकर की बात.
- बताया क्या है सीरीज की खासियत.
- रिंकी का किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं सांविका.
सांविका का कहना है कि सीरीज में दिखाए गए गांव, लोग, रिश्ते और भावनाएं बहुत ही सच्ची लगती हैं. इस वजह से दर्शक इस शो से खुद को जोड़ पाते हैं. शो के फैंस काफी वफादार हैं, जो भी एक बार शो देख लेता है, वो आगे भी हर सीजन का इंतजार करता है और इसे दिल से पसंद करता है.
दर्शकों को पसंद आया पहला सीजन
‘पंचायत’ का पहला सीजन कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान रिलीज हुआ था. दर्शकों को यह शो बहुत पसंद आया. इसकी सादगी भरी, दिल से जुड़ी कहानी ने लोगों के मन को छू लिया. पिछले कुछ सालों में ‘पंचायत’ ने अपना एक खास फैन ग्रुप खड़ा किया है. यह प्राइम वीडियो पर भारत के सबसे लोकप्रिय और सफल शो में से एक बन चुका है.
View this post on Instagram