Last Updated:
सामंथा रूथ प्रभु के लेटेस्ट पोस्ट ने एक बार फिर उनके और राज निदीमोरु के अफेयर की चर्चाओं को हवा दे दी है.
सामंथा रुथ प्रभु की राज निदिमोरु संग ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. फोटो साभार-@samantharuthprabhuoffl/Instagram
नई दिल्ली. सामंथा रूथ प्रभु एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. नागा चैतन्य से अलग होने के बाद फैंस मान रहे हैं कि उन्हें फिर से प्यार हो गया है. हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फिल्ममेकर राज निदीमोरु से अफेयर को लेकर वो पिछले कुछ समय से सुर्खियां बटौर रही हैं. लेकिन न तो शादीशुदा फिल्ममेकर ने अब तक चुप्पी तोड़ी और न ही सामंथा ने, लेकिन उन्होंने जिन तस्वीरों को शेयर किया है. उन्हें देख फैंस मान रहे हैं कि नजदीकियां बढ़ गई हैं.
क्या कहती हैं तस्वीरें
पहली तस्वीर में राज निदीमोरु को सामंथा के साथ चलते हुए दिखाया गया है, जहां उन्होंने प्यार से अपना हाथ Samantha की बाहों पर रखा हुआ है. दोनों मुस्कुरा रहे हैं और खुश दिख रहे हैं. सामंथा ने एक स्टाइलिश ब्राउन स्वेटशर्ट और आरामदायक डेनिम्स पहनी है, जबकि राज ने नेवी जैकेट, जींस और नीयन स्नीकर्स पहने हैं.
View this post on Instagram