Last Updated:
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने लीवर ट्यूमर सर्जरी के बाद अपनी हेल्थ अपडेट शेयर की. उन्होंने बताया कि दवाइयों से मुंह में अल्सर हो गया है. बेटे रूहान के साथ आउटिंग और शॉपिंग की.
हाइलाइट्स
- दीपिका कक्कड़ को लीवर ट्यूमर सर्जरी के बाद मुंह में अल्सर हुआ.
- दीपिका ने बेटे रूहान के साथ आउटिंग और शॉपिंग की.
- दीपिका ने स्किन केयर के लिए पार्लर में क्लीनअप कराया.
दीपिका कक्कड़ अपने व्लॉग्स के साथ अपने लाइफ की अपडेट भी शेयर करने लगी हैं. हाल ही में उन्होंने अपना एक ब्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने हेल्थ अपडेट के साथ बेटे रूहान के साथ आउटिंग, स्किन केयर और बेटे को फिर से गोद में सुला पाने के सुख के बारे में बात की.
बेटे से साथ की मस्ती, गलती से लगी चोट
मम्मी के साथ की शॉपिंग, कराया फेस क्लीनअप
दीपिका अपनी मम्मी और बेटे रूहान के साथ भी आउटिंग पर निकली, जहां उन्होंने मेहर का बर्थडे गिफ्ट खरीदा, मम्मी और खुद के लिए कुछ शॉपिंग की और साथ में Cutis पहुंचकर क्लीनअप भी लिया. उन्होंने बताया कैसे ट्रीटमेंट के दौरान जब भी उन्हें कुछ स्किन से रिलेटेड दिक्कतें हो रही थी, तो वो यहीं से सलाह लेते थी.
बेटे को गोद में सुला पर रही हैं दीपिका
दीपिका ने बताया कि अब उनके टांके भर गए हैं. उन्होंने कहा कि वो बेटे रुहान को अभी गोदी नहीं उठा पाती हैं, लेकिन अब रुहान उनकी गोद में बैठ कर सुला पाती है. उन्होंने कहा कि ये पल बहुत खास है. क्योंकि जब मुझे मेरी स्थिति के बारे में पता चला तो मैं सोचती थी कि ये पल वापस आएगा या नहीं और अगर आएगा तो कब. लेकिन अब जब चीजें नॉर्मल हो रही हैं, मैं इन पलों की बहुत वैल्यू करती हूं.’
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें