सोनभद्र/एबीएन न्यूज। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (NUHM) कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद सोनभद्र में शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति का गठन करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य शहरी क्षेत्र की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समुचित समाधान सुनिश्चित करना था। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अश्वनी कुमार ने की। डाॅ. प्रेमनाथ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारी (NUHM), ने समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक का शुभारंभ किया और समिति के कार्यों व दायित्वों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद में 3 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (राबर्ट्सगंज, ओबरा एवं रेनुकूट पिपरी) और 6 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित हो रहे हैं, जिनमें नियमित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
समिति का उद्देश्य: शहरी मलिन बस्तियों एवं संवेदनशील आबादी की पहचान कर उन्हें प्राथमिकता देना। स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन में आने वाली समस्याओं का विभागीय समन्वय से समाधान। मासिक लक्ष्यों, उपलब्धियों और कमियों की समीक्षा करना। सभी विभागों के सहयोग से स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी बनाना।
बैठक में शामिल प्रमुख प्रतिनिधिगणों में श्रीमती रूबी प्रसाद, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद (संयुक्त अध्यक्ष), श्री दिग्विजय सिंह, अध्यक्ष, नगर पंचायत पिपरी, डाॅ. टी.पी. सिंह, अध्यक्ष, आईएमए, डाॅ. एच.पी. सिंह, सचिव, आईएमए, डाॅ. गुलाब शंकर, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डाॅ. जे.पी. सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी, श्री हरिमोहन, सीडीपीओ, श्री बृजेश पटेल, सिटी मैनेजर, डूडा, श्री राकेश कुमार कन्नौजिया, जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक, यू.पी.सेफ, टी.एच.एस.यू., डब्ल्यू.एच.ओ. के प्रतिनिधि व अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
यह समिति शहरी स्वास्थ्य तंत्र को मज़बूती देने और अंतिम पंक्ति के नागरिक तक सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से गठित की गई है। नियमित बैठकों के माध्यम से प्रगति की समीक्षा की जाएगी और स्वास्थ्य योजनाओं को और अधिक प्रभावशाली तरीके से लागू किया जाएगा। यह पहल सोनभद्र के शहरी क्षेत्रों में एक स्वस्थ, समन्वित और सशक्त स्वास्थ्य व्यवस्था की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।