सोनभद्र/एबीएन न्यूज। अनपरा थाना परिक्षेत्र स्थित रामलीला मैदान में आज श्रावणी मेले का भव्य शुभारंभ हुआ। अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) इंजीनियर जे.पी. कटियार ने फीता काटकर मेले की विधिवत शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जे.पी. कटियार ने कहा कि मेला हमारी देश की संस्कृति और पहचान का प्रतीक हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ आज शाम 4:30 बजे वैदिक मंत्रोच्चार और पंडित जी के निर्देशन में पूजन के बाद हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि समेत सभी विशिष्ट अतिथियों को मेला समिति की ओर से गुलदस्ता, डायरी और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह में सुमन कटियार, अध्यक्षा ज्योति पुंज महिला मंडल, ई. दूधनाथ (महाप्रबंधक ए एवं बी ताप), ई. प्रशांत त्रिपाठी (महाप्रबंधक डी ताप), अधीक्षण अभियंता एस.पी. यादव, चंद्र प्रकाश, गजेंद्र कुमार, चंद्र विजय, आलोक त्रिपाठी, आर.के. सिंह, एस.के. रजक, अधिशासी अभियंता अदालत वर्मा, पवन तिवारी, जे.एस. गौतम, प्रमोद यादव, डी.के. विकल, रमेश कुमार, अभिलाषा यादव (सचिव ज्योति पुंज महिला मंडल), डिंपल यादव, कुसुम लता, शालिनी चंद्र विजय समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि ने मेले के आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता और परंपराओं को जीवित रखने में मदद मिलती है।