बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। खड़िया परियोजना अंतर्गत ओबीसी संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर श्रमिक मनोरंजन केंद्र में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कोल इंडिया के महासचिव जय बहादुर यादव ने की। शाम 5 बजे शुरू हुई बैठक में संगठन के विस्तार और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से खड़िया यूनिट की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें दिलीप साहनी – अध्यक्ष, जदन सिंह – सचिव व सियाराम शाह – कोषाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए गए। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती और विकास में हरसंभव योगदान देने का संकल्प लिया। सभी ने अपनी नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संगठन के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर धीरेन्द्र सिंह, अक्षय, प्रकाश मंडल, राहुल सिंह, ऋषि संदीप सिंह, शिव प्रसाद, अनिल कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता एवं सदस्य उपस्थित रहे।