Last Updated:
Sonu Nigam News: बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक बिहार के वकील को सिंगर सोनू निगम के नाम से एक्स पर पोस्ट करने से रोकने का आदेश दिया है. यह वकील संवेदनशील कॉन्टेंट पोस्ट कर रहा था, जिससे सिंगर के खिलाफ नाराजगी बढ़ रही थी…और पढ़ें
सोनू निगम बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर हैं.
हाइलाइट्स
- सोनू निगम को बेवजह आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था.
- सोनू निगम बेवजह विवादों से घिरे रहे हैं.
- बिहार के वकील के पोस्ट के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला.
नई दिल्ली: सिंगर सोनू निगम को राहत मिली थी. बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक सोशल मीडिया यूजर्स पर पोस्ट करने से रोक लगाने का आदेश जारी किया है, जो X पर सोनू निगम के नाम से पोस्ट कर रहा था. यूजर बिहार का वकील है, जो सोनू निगम के नाम से X हैंडल चला रहा था, जिससे फैंस और मीडिया में भ्रम पैदा हो रहा था.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें