सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण की प्रक्रिया की समय सारिणी निर्धारित कर दी गई है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) श्री बद्रीनाथ सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली के अद्यतन कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निर्धारित समयसीमा में कार्य को पूर्ण कराना अनिवार्य होगा।
निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण की प्रक्रिया 18 जुलाई, 2025 से शुरू होकर 15 जनवरी, 2026 तक चलेगी। इस दौरान घर-घर जाकर गणना, सर्वेक्षण, हस्तलिखित पाण्डुलिपियों का संकलन, ड्राफ्ट नामावलियों का कम्प्यूटरीकरण, दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण, पूरक सूचियों का प्रकाशन और अन्तिम मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन किया जाएगा।
मुख्य तिथियां इस प्रकार हैं:
घर-घर सर्वेक्षण व गणना: 18 जुलाई से 13 अगस्त 2025 तक
ऑनलाइन आवेदन: 14 अगस्त से 22 सितम्बर 2025 तक
ऑनलाइन आवेदनों की जांच: 23 से 29 सितम्बर 2025 तक
ड्राफ्ट नामावलियों का कम्प्यूटरीकरण: 07 अक्टूबर से 24 नवम्बर 2025 तक
अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन: 05 दिसम्बर 2025
दावे और आपत्तियां प्राप्त करना: 06 से 12 दिसम्बर 2025 तक
दावों का निस्तारण: 13 से 19 दिसम्बर 2025 तक
पूरक सूचियों का कम्प्यूटरीकरण: 24 दिसम्बर से 08 जनवरी 2026 तक
अन्तिम प्रकाशन: 15 जनवरी 2026
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार प्रमुख स्थानीय समाचार पत्रों और सभी संबंधित कार्यालयों के सूचना पट्टों पर किया जाएगा। पुनरीक्षण कार्य के दौरान सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी कार्यालय खुले रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में समय सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी और आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए नामावली का वृहद पुनरीक्षण कराया जाएगा।