दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। दुद्धी तहसील क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जानकारी के अनुसार, झारो, आश्रम मोड़, रनटोला समेत कई स्थानों से जेसीबी व पोकलेन मशीनों द्वारा सैकड़ों गाड़ियों में मिट्टी का खनन कर उसे ऊंचे दामों में बेचा गया, जबकि संबंधित विभाग या तो अनजान बना रहा या मिलीभगत के चलते चुप्पी साधे रहा।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, इस अवैध खनन से राजस्व को भारी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। गांव के एक व्यक्ति ने इस संबंध में एसडीएम को पत्र सौंपकर मौके की जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
समाजसेवी अनूप कुमार ने इस मामले को लेकर कमिश्नर, जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, खनन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को जीपीएस लोकेशन युक्त फोटो भेजकर पूरे प्रकरण की जानकारी दी। उन्होंने मांग की है कि खननकर्ताओं, जेसीबी, ट्रैक्टर आदि वाहनों पर कार्रवाई की जाए और जितनी राजस्व हानि हुई है, उसकी वसूली कर सरकार के कोष में जमा कराई जाए।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद संबंधित अधिकारी सक्रिय हुए हैं। तहसीलदार अंजनी गुप्ता ने बताया, “यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। प्रार्थना पत्र प्राप्त हो चुका है। जल्द ही स्थलीय जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।” क्षेत्र में बिना अनुमति के मिट्टी व पत्थर के अवैध खनन को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी व्याप्त है और वे इस पर तत्काल कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।