केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चेंज ओवर के दौरान उनका स्वागत करने बरेली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने सवाल जवाब के दौरान अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। कहा कि कांवड़ यात्रा से बहुसंख्यक वर्ग की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हैं। कांवड़ यात्रा को लेकर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर जो घटनाएं हो रही हैं, वो सुनियोजित साजिश का हिस्सा हो सकती हैं। संभव है कि इसके पीछे समाजवादी पार्टी की मानसिकता काम कर रही है, हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है और इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज है, अराजकता की इजाजत किसी को नहीं है तो दोषियों पर कार्रवाई जरूर होगी। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कांवड़ यात्रा या हिंदू ऋषि मुनियों पर टिप्पणी करना सपा मुखिया की हिंदू विरोधी मानसिकता का हिस्सा है। इंडिया गठबंधन भी स्वार्थ और अवसरवाद का प्रतीक है और हिंदू विरोधी मानसिकता से ग्रसित है। किसी की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार ने सभी समुदायों के त्योहार शांतिपूर्वक कराने के लिए व्यवस्था की है।