Last Updated:
साहिबा बाली को कई लोग इम्तियाज अली की एक्ट्रेस के तौर पर जानते हैं. उन्होंने स्पोर्ट्स एंकर और एक्ट्रेस के तौर पर पहचान बनाई है. साहिबा के पास एक्टिंग के साथ ही और भी कई टैलेंट हैं.
फिल्म लैला मजनू से पहचान बनाने के बाद साहिबा बाली को एक्टिंग के फील्ड में कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई. उन्होंने लैला मजनू के बाद उन्होंने कुछ ही फिल्मों और सीरीज में काम किया है.<span style=”color: currentcolor;”> फोटो साभार इंस्टाग्राम sahibabali)</span>

साहिबा बाली ने फिल्मों के साथ ही नेटफ्लिक्स और सोनी लिव की वेब सीरीज में भी काम किया था. हाल ही में 30 सा की एक्ट्रेस अपनी वेकेशन फोटोज के चलते खबरों में बनी हुई हैं. ( फोटो साभार इंस्टाग्राम sahibabali)

साहिबा बाली ने लैला मजनू के अलावा इम्तियाज अली की फिल्म अमर सिंह चमकीला में काम किया था. इसके अलावा वो साल 2019 में आई वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड में नजर आई थीं. ( फोटो साभार इंस्टाग्राम sahibabali)

साहिबा बाली ने बुडवा मोंटेनेग्रो से अपने वेकेशन की फोटोज शेयर की हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. एक्ट्रेस की फोटोज को काफी पसंद किया जा रहा है. ( फोटो साभार इंस्टाग्राम sahibabali)

साहिबा ने बुडवा मोंटेनेग्रो में अपनी शानदार छुट्टियों की कई फोटोज शेयर की हैं. वो अपनी फोटोज में व्हाइट और ब्लू बिकिनी पहने दिख रही हैं. ( फोटो साभार इंस्टाग्राम sahibabali)

वह अपनी धूप में निखरी त्वचा को सफेद बालकनेट-स्टाइल बिकिनी टॉप में दिखाती हैं, जिस पर नाजुक पीले फूलों का प्रिंट है. एक्ट्रेस ने इसे ठोस कोबाल्ट नीले बिकिनी बॉटम्स के साथ पहना है. ( फोटो साभार इंस्टाग्राम sahibabali)

साहिबा बाली ने अपनी बिकिनी को मिनिमम ज्वैलरी के साथ कम्पलीट किया है. एक्ट्रेस ने स्टाइलिश लुक, काले चश्मे और खुले बालों से अपना लुक को और भी निखारा. ( फोटो साभार इंस्टाग्राम sahibabali)

एक्ट्रेस की वेकेशन फोटोज को सोशल मीडिया पर जमकर लाइक किया जा रहा है. 30 साल की एक्ट्रेस की फोटोज काफी ट्रेंड कर रही हैं और एक्ट्रेस के फैंस इनपर जमकर प्यार लुटा रहे. है. ( फोटो साभार इंस्टाग्राम sahibabali)