Last Updated:
Ranveer Singh Don 3: रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘डॉन 3’ से विक्रांत मैसी बाहर हो चुके हैं. इस बीच खबर है कि फिल्म में विलेन के लिए करण वीर मेहरा को कास्ट करने पर विचार किया जा रहा है.
एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुए करण वीर मेहरा.
हाइलाइट्स
- ‘डॉल 3’ में विलेन बनेंगे करण वीर मेहरा?
- रणवीर सिंह की फिल्म पर शुरू हुई नई चर्चा.
- ‘बिग बॉस 18’ के विनर थे करण वीर मेहरा.
अमिताभ बच्चन की फिल्म का रीमेक
‘सिला’ की शूटिंग में बिजी हैं करण वीर मेहरा
फिल्म से सामने आया दमदार फर्स्ट लुक
करण वीर ने सोशल मीडिया पर अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था, जिसमें वह खून से लथपथ, लंबे उलझे बाल और हाथ में तलवार लिए नजर आए. इस लुक को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘खुद ही खुदा, खुद ही इंसाफ!’ इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सादिया खतीब भी अहम भूमिकाओं में हैं.
रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आएंगी कृति सैनन
‘डॉन 3’ में करण वीर मेहरा की एंट्री दर्शकों के लिए एक नया रोमांच लेकर आ सकती है. फैंस फिल्म से जुड़ी आधिकारिक घोषणाओं का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. फिल्म के डायरेक्शन की कमान फरहान अख्तर ने संभाली है और इसमें रणवीर सिंह के अपोजिट कृति सैनन नजर आएंगी.