सोनभद्र/एबीएन न्यूज। नगर विकास विभाग की विभिन्न अधिसूचनाओं के तहत नगर निकायों के सृजन एवं विस्तार के कारण प्रभावित ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया जनपद सोनभद्र में तेजी से प्रारंभ कर दी गई है। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित पंचायतों के वार्ड निर्धारण के लिए विस्तृत समय सारिणी जारी की गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) के पुनर्निर्धारण हेतु आपत्तियों की प्राप्ति, निस्तारण और सूची के प्रकाशन की तिथि सुनिश्चित कर दी गई है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न चरण निम्नलिखित तिथियों में संपन्न किए जाएंगे:
ग्राम पंचायतवार जनसंख्या का अवधारण: दिनांक: 18 जुलाई से 22 जुलाई, 2025 तक, वार्डों की प्रस्तावित सूची का प्रकाशन: दिनांक: 23 जुलाई से 28 जुलाई, 2025 तक, प्रस्तावित वार्डों पर आपत्तियों की प्राप्ति: दिनांक: 29 जुलाई से 02 अगस्त, 2025 तक, आपत्तियों का निस्तारण: दिनांक: 03 अगस्त से 05 अगस्त, 2025 तक, अंतिम सूची का प्रकाशन: दिनांक: 06 अगस्त से 10 अगस्त, 2025 तक
रूप पत्र 01, 02 तथा 03 की हार्ड कॉपी (सॉफ्ट कॉपी एमएस एक्सेल में सीडी सहित) निदेशक, पंचायती राज, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। जिन विकास खंडों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, उनकी स्थिति को भी निर्धारित प्रारूप में अवश्य सूचित किया जाना है।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रक्रिया में पारदर्शिता और सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आम जनता से प्राप्त सुझावों और आपत्तियों को प्राथमिकता से सुना जाएगा और न्यायोचित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। यह पुनर्गठन प्रक्रिया न केवल क्षेत्रीय प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी, बल्कि आगामी पंचायत चुनावों को भी प्रभावी और संतुलित बनाएगी।