Last Updated:
Saif Ali Khan News: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार मोहम्मद शरीफुल इस्लाम ने अदालत में जमानत याचिका दायर की है, दावा किया कि वह निर्दोष है और एफआईआर काल्पनिक कहानी पर आधारित …और पढ़ें
मोहम्मद शरीफुल इस्लाम को सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
हाइलाइट्स
- मोहम्मद शरीफुल इस्लाम ने जमानत याचिका दायर की.
- इस्लाम ने दावा किया कि एफआईआर काल्पनिक कहानी है.
- सैफ अली खान पर चाकू से हमला 16 जनवरी को हुआ था.
पुलिस ने घटना के दो दिन बाद मोहम्मद शरीफुल इस्लाम (30) को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया था. वह फिलहाल महानगर की आर्थर रोड जेल में बंद है. शुक्रवार को वकील विपुल दुशिंग के माध्यम से दायर अपनी जमानत याचिका में, आरोपी इस्लाम ने दावा किया कि वह निर्दोष है और उसका कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.
याचिका में कहा गया है कि इस्लाम द्वारा सबूतों से छेड़छाड़ या गवाहों को प्रभावित करने का कोई खतरा नहीं है. याचिका में कहा गया है, “मौजूदा प्राथमिकी शिकायतकर्ता की एक काल्पनिक कहानी के अलावा और कुछ नहीं है. इसलिए, वह जमानत की गुहार लगाता है.”
याचिका में गिरफ्तारी की वैधता पर भी चिंता जताई गई है और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 47 की अवहेलना का हवाला दिया गया है. इस प्रावधान के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति को उसकी गिरफ्तारी के कारणों और ज़मानत के अधिकार के बारे में सूचित किया जाना चाहिए. अभियोजन पक्ष के जवाब के लिए मामले की सुनवाई 21 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें