Last Updated:
Johnny Lever Son : सबको हंसाने वाले जॉनी लीवर की जिंदगी में एक ऐसा बुरा वक्त आया था, जिसने उनके चेहरे से मुस्कान छीन ली थी. दिग्गज एक्टर ने बेटे के कैंसर और उससे मिले सदमे के बारे में बताया.
हाइलाइट्स
- जॉनी लीवर ने अपने जिंदगी के मुश्किल वक्त के बारे में बताया.
- जॉनी लीवर के बेटे जेस्सी को कैंसर हो गया था.
- जॉनी लीवर के बेटे ‘वॉर’ और ‘ये साली आशिकी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
जॉनी लीवर के बेटे जेस्सी ने ‘वॉर’ और ‘ये साली आशिकी’ जैसी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया, ‘मेरे बेटे की गर्दन पर एक गांठ बन गई थी, जिसके लिए उसने कई इलाज कराए, जिनमें एक ऑपरेशन भी शामिल था, लेकिन वो ट्यूमर को हटा नहीं पाए क्योंकि यह नसों में उलझा हुआ था.’
जॉनी लीवर ने आगे कहा, ‘डॉक्टरों ने हमें चेतावनी दी कि ऑपरेशन नहीं हो सकता, क्योंकि इसे आंखों की रोशनी खोने या लकवा मारने का खतरा था. मैंने अपने बेटे को अस्पताल के बिस्तर पर लेटे देखा और उसका घाव अभी भी खुला था. डॉक्टरों ने ट्यूमर को पिघलाने के लिए दवाइयां दीं और मेरा बेटा रोजाना 40-50 गोलियां लेता था, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ और ट्यूमर बढ़ता गया.’
जब जॉनी लीवर की जान में आई जान
जॉनी लीवर ने अपने जीवन के कठिन समय के बारे में बताया, ‘भारतीय डॉक्टरों की बातें सुनकर मेरी पत्नी बहुत परेशान थी, लेकिन मैंने उसे किसी तरह समझाया. मेरे कुछ अच्छे डॉक्टर दोस्त जर्सी में थे. उन्होंने डॉ. जतिन शाह को सुझाव दिया. हालांकि मैं बहुत धार्मिक नहीं था, उस समय मैंने बहुत प्रार्थना की.’ फर्स्टफोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर ने आखिर में कहा, ‘ऑपरेशन हुआ और मैं प्रार्थना में इतना डूब गया था कि मुझे ऐसा लगा जैसे मैं ऑपरेशन थिएटर में ही हूं और मेरी पत्नी को लगा कि मैं पागल हो गया हूं. थोड़ी देर बाद जब वे उसे बाहर लाए, तो उसने अपना बायां हाथ उठाया और मुझे संकेत दिया कि वह ठीक है.’
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें