चैट में सुष्मिता कह रही थी कि उसने खाने के साथ नींद की 15 गोलियां मिला दी हैं, लेकिन उनका असर नहीं हुआ है। राहुल ने सुष्मिता से कहा कि बिजला का तार टेप से उंगली में बांधकर झटका दो। सुष्मिता ने एक्सटेंशन बोर्ड का तार काटा और उसे करण की उंगली पर टेप से बांध दिया।
हत्यारोपी राहुल, पत्नी सुष्मिता और मृत पति
– फोटो : अमर उजाला
