ओडिशा पुलिस को शनिवार को एक पेट्रोल पंप का सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें एक युवती बोतल में पेट्रोल खरीदते हुए दिख रही है। पुलिस का कहना है कि युवती की कदकाठी और उम्र बालासोर कॉलेज परिसर में आत्मदाह करने वाली छात्रा जैसी ही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती लगभग उसी समय बोतल में पेट्रोल खरीद रही थी, जब छात्रा ने खुद को आग लगाई थी।
क्राइम ब्रांच इलाके के पेट्रोल पंपों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि छात्रा को पेट्रोल कहां से मिला। इस बीच, जिले के पेट्रोल पंपों ने बोतलों में पेट्रोल देना बंद कर दिया है।
ये भी पढ़ें: Odisha Girl Ablazed: 70 फीसदी जल चुकी है 15 साल की किशोरी, 14 डॉक्टरों की टीम करेगी इलाज; AIIMS में निषेधाज्ञा
12 जुलाई को कॉलेज परिसर में छात्रा ने किया था आत्मदाह
गौरतलब है कि फकीर मोहन स्वायत्त महाविद्यालय की छात्रा ने एक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उसने इस संबंध में कॉलेज की आंतरिक शिकायत समिति (ICC) से शिकायत की थी। लेकिन शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने का आरोप लगाते हुए, छात्रा ने 12 जुलाई को कॉलेज परिसर में खुद को आग लगा ली थी। 14 जुलाई की रात को एम्स-भुवनेश्वर में उसकी मौत हो गई थी।
यूजीसी की टीम ने प्रिंसिपल और ICC सदस्यों से की पूछताछ
दूसरी ओर, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की तथ्य-खोजी टीम भी इस घटना की जांच कर रही है। टीम पिछले दो दिनों से कॉलेज से जुड़े लोगों से मिल रही है। यूजीसी की टीम ने कॉलेज प्रिंसिपल और आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) के सदस्यों से भी पूछताछ की है, जिन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि मृतक छात्रा द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के कोई सबूत नहीं मिले हैं। टीम का नेतृत्व कर रहे राजकुमार मित्तल ने कहा कि टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।
ये भी पढ़ें: Bengal: TMC का साथ देने वाले पुलिस अधिकारियों को शुभेंदु की चेतावनी, कहा- भाजपा उनकी हर गतिविधि पर रख रही नजर
राज्य महिला आयोग कार्यालय के बाहर बीजद की महिला शाखा का प्रदर्शन
उच्च शिक्षा विभाग की एक तथ्य-खोजी टीम भी इस घटना की अलग से जांच कर रही है। इसी बीच, विपक्षी बीजद की महिला शाखा ने राज्य महिला आयोग के भुवनेश्वर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने आयोग पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लापरवाह होने का आरोप लगाया। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर महिला आयोग में खाली पद जल्द नहीं भरे गए, तो वे आयोग का कार्यालय बंद कर देंगे।
संबंधित खबर