Last Updated:
हंसिका मोटवानी ने दिसंबर साल 2022 में सोहेल खटूरिया से शादी की थी. शादी के ढाई साल के अंदर ही कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों अलग हो गए है. एक्ट्रेस अपनी मां के साथ रह रही ह…और पढ़ें
हंसिका मोटवानी और सोहेल खटूरिया के रिश्ते में दरार की खबर आ रही है.
हाइलाइट्स
- हंसिका मोटवानी और सोहेल खटूरिया अलग हुए.
- हंसिका अपनी मां के साथ रह रही हैं.
- सोहेल ने अलगाव की खबरों को खारिज किया.
जब मीडिया पोर्ट्स ने हंसिका मोटवानी से इसपर उनकी टिप्पणी जानने की कोशिश की तो उन्होंने कोई रिएक्शन देने से साफ इनकार कर दिया. वहीं, न्यूज18 इंग्लिश में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक एक सूत्र ने एचटी को कहा कि सोहेल अब अपने पेरेंट्स के साथ रह रहे हैं, लेकिन उन्होंने इन खबरों पर न्यूज पोर्टल को टेक्सट के जरिए रिएक्शन देते हुए इन्हें खारिज कर दिया.
हंसिका मोटवानी-सोहेल की शादी पर बनी है वेब सीरीज
हंसिका पर लगा था अपनी ही दोस्त का घर तोड़ने का आरोप
इस मामले में सोहेल ने हंसिका का साइड लेते हुए कहा था कि उनकी पहली शादी टूटने का हंसिका से कोई लेना-देना नहीं था. उन्हें बेवजह ही बदनाम किया जा रहा है. सोहेल ने सफाई देते हुआ कहा था कि चूंकि वो लोग दोस्त थे और हंसिका उनकी पहली शादी में शामिल हुई थी बस इसी वजह से उनपर बेमतलब के आरोप मढे जा रहे हैं.