सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जनपद सोनभद्र के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर उपलब्ध हो रहा है। जिला सेवायोजन अधिकारी, सोनभद्र द्वारा जानकारी दी गई है कि दिनांक 22 जुलाई 2025, प्रातः 10:00 बजे से एक भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला रघुवीर राम निजी आई०टी०आई० कॉलेज, पसहीं खुर्द, हिन्दुआरी से 1 किमी आगे (वाराणसी रोड), बभनौली, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में आयोजित किया जाएगा।
इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 10 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी, जो विभिन्न पदों पर योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेकर भर्तियाँ करेंगी। रोजगार मेले में भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियों में जी०एम०आर० ग्रुप (एडेको) – राबर्ट्सगंज, सोनभद्र, सूद ऑटोमोबाईल्स – राबर्ट्सगंज, सोनभद्र, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लि० – राबर्ट्सगंज, सोनभद्र, डीसेट्स, फरीदाबाद (श्री राम पिस्टन एण्ड रिंग्स लि० एवं भरत सिट्स लि०), एस०बी०आई० कार्ड – वाराणसी, मीडलैण्ड माइक्रोफाइनेंस – राबर्ट्सगंज, सोनभद्र, वज्र एल०ई०डी० सोल्यूशन्स प्रा०लि० – राबर्ट्सगंज, सोलेरा इण्डस्ट्रीज प्रा०लि० – मधुपुर, सोनभद्र, विश्वनाथ इंटरप्राइजेज (रॉयल इनफिल्ड) – राबर्ट्सगंज, सोनभद्र, श्रीराम फाइनेंस – राबर्ट्सगंज, सोनभद्र
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि यह मेला पूर्णतः निःशुल्क है तथा इसमें बेरोजगार अभ्यर्थियों को विभिन्न कंपनियों में कार्य करने का अवसर मिलेगा। मेला में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बायोडाटा, पहचान पत्र आदि दस्तावेजों के साथ नियत समय पर पहुंचने की अपील की गई है। यह मेला बेरोजगार युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जो उन्हें निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने का मंच प्रदान करेगा। सेवायोजन विभाग द्वारा इस प्रयास को लेकर युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।