सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जनपद सोनभद्र की पिपरी पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। अवैध अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप, जो पंजाब से पटना ले जाई जा रही थी, उसे पिपरी पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह लगभग 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक कंटेनर में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध कंटेनर को रोककर तलाशी ली। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कंटेनर के अंदर एक विशेष बॉक्स बनाकर शराब की पेटियाँ छुपाई गई थीं।
जब पुलिस ने इस बॉक्स को खोला तो उसमें मैकडॉवेल और इंपीरियल ब्लैक ब्रांड की कई अलग-अलग साइज की बोतलें बरामद हुईं। कुल मिलाकर 240 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद की, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 18 लाख रुपये आंकी जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत, अन्य की तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि तस्करों द्वारा बेहद सुनियोजित तरीके से इस तस्करी को अंजाम देने की कोशिश की जा रही थी। कंटेनर के अंदर बॉक्स बनाकर शराब को छुपाया गया था, ताकि जांच से बचा जा सके। फिलहाल दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और अन्य सहयोगियों की तलाश में छानबीन की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने इस सफलता के लिए पिपरी पुलिस टीम की सराहना की है और कहा है कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।