दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पिपरडीह गांव निवासी शाहपुर के संतोष कुमार पुत्र सुरेश सोमवार की शाम कनहर नदी में नहाने गया, लेकिन उसके बाद से वह लापता हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक नहाते समय अचानक गहरे पानी में डूब गया, जिसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। ग्राम प्रधान ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा कनहर नदी के विभिन्न छोरों पर लगातार खोजबीन की जा रही है, लेकिन 12 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी युवक का कोई पता नहीं चल सका है।
घटना से परिजनों में गहरी चिंता और व्याकुलता है। ग्रामीण और स्थानीय प्रशासन नदी में खोजबीन में जुटे हुए हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है।