Last Updated:
Yuzvendra Chahal RJ Mahvash Affair Rumours: धनश्री वर्मा से तलाक के बाद क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवश के साथ जुड़ा. वे अक्सर साथ नजर आते थे. वे जब कपिल शर्मा के शो में पहुंचे, तो उनके साथी क्रिकेटर ऋष…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- युजवेंद्र चहल ने फरवरी में एक्ट्रेस धनश्री से तलाक लिया था.
- युजवेंद्र चहल अक्सर आरजे महवश संग नजर आते हैं.
- युजवेंद्र चहल की निजी जिंदगी सुर्खियों में रहती है.
शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने व्लॉग में दिग्गज क्रिकेटरों के साथ बीटीएस मोमेंट की झलक दिखाई. व्लॉग की शुरुआत में अर्चना मजाकिया लहजे में अपने खराब गले का जिक्र करते हुए कहती हैं, ‘आज मैं कैमरे के सामने कैसे हंसूंगी? वे कपिल शर्मा से सेट के पीछे मिलती हैं और उनके सूट की तारीफ करते हुए कहती हैं, ‘तुम्हें यह सूट कहां से मिला? शानदार दिख रहा है.’
शो में ग्रैंड एंट्री के साथ क्रिकेटरों ने नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की. सिद्धू ने गर्वीले अंदाज में अभिषेक शर्मा को भारतीय क्रिकेट के भविष्य का चेहरा बताया. अर्चना ने जिंदादिली के साथ नए खिलाड़ी का स्वागत किया और उन्हें ‘हैंडसम ब्वॉय’ बताया. फिर ऋषभ पंत ने कहा कि दुर्घटना के बाद उनका जिंदगी को देखने का नजरिया बदल गया है. ऋषभ पंत ने फिर अपने यूट्यूब चैनल का जिक्र करते हुए कहा कि वे भी कॉन्टेंट क्रिएटर बन गए हैं.
युजवेंद्र चहल की सगाई के दिए संकेत
ऋषभ पंत ने मजेदार पलों में युजवेंद्र चहल की अंगूठी की ओर संकेत दिया. अर्चना ने फिर मजाक में कहा, ‘क्या तुमने उनसे सगाई कर ली है?’ इस पर ऋषभ पंत ने युजवेंद्र की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘इसकी तो हो चुकी है पहले.’ युजवेंद्र ने फिर धनश्री वर्मा के साथ तलाक के संकेत देते हुए कहा, ‘वो सगाई अब खत्म हो चुकी है.’
अर्चना-ऋषभ का युजवेंद्र के साथ मजाक
अर्चना ने चहल की टांग खींचना बंद नहीं किया. उन्होंने क्रिकेटर को अपने मड आइलैंड पर मौजूद घर आने को न्योता दिया, क्योंकि वे मुंबई आने का समय भी निकाल नहीं पा रहे हैं. इस पर ऋषभ ने तुरंत कहा, ‘वे पूरे वक्त यही रहते हैं.’ युजवेंद्र जवाब से सतर्क हो जाते हैं और कहते हैं, ‘सबको बता दे तू?’ ऋषभ पंत, आरजे महवश के साथ चहल के अफेयर की ओर संकेत दे रहे थे, जो मुंबई में ही रहती हैं.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें