सोनभद्र/एबीएन न्यूज। निदेशक, आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा साधना श्रीवास्तव ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में वित्त एवं लेखा संवर्ग के अधिकारियों तथा लेखाकारों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभागों को जेम पोर्टल के माध्यम से सामग्री की खरीद सुनिश्चित करनी चाहिए। निदेशक ने स्पष्ट किया कि शासन से प्राप्त धनराशि का व्यय तय प्रक्रिया के तहत किया जाना चाहिए और खर्च की गई धनराशि का समय पर ऑडिट अनिवार्य रूप से कराया जाना चाहिए, जिससे शासन की योजनाओं में पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने लेखाकारों के कार्यों की जानकारी लेते हुए यह भी कहा कि जहां लेखा संवर्ग के कर्मचारियों की आवश्यकता कम हो, उन्हें अन्य विभागों में सम्बद्ध किया जाए।

उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से यह अपेक्षा जताई कि शासन द्वारा प्रदत्त जिम्मेदारियों का निर्वहन समय से करें, जिससे विकास योजनाओं की प्रगति सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने कहा कि निदेशक द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी गंभीरता से अनुपालन सुनिश्चित करें। बैठक में जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी इन्द्रभान सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण सहित लेखा संवर्ग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।