Last Updated:
Top Crime Thriller Movies on Prime: अगर आप क्राइम और सस्पेंस थ्रिलर के दीवाने हैं, तो आपको अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद इन 8 फिल्मों को जरूर देखना चाहिए, जिन्हें आईएमडीबी ने अच्छी रेटिंग दी है.
नई दिल्ली: शानदार स्टारकास्ट के साथ अगर कहानी दमदार हो, तो क्राइम और सस्पेंस थ्रिलर का अपना ही मजा होता है. अमेजन प्राइम पर कई फिल्में मौजूद हैं, जो आपको सीट से उठने नहीं देंगी. हम आपके लिए कुछ ऐसी फिल्में लेकर आए हैं जो अपनी सस्पेंस से भरपूर फिल्मों से मंत्रमुग्ध कर देंगी, जिनमें रहस्य, एक्शन और ड्रामा भरपूर है. आइए, अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद 8 बेहतरीन क्राइम थ्रिलर के बारे में जानते हैं, जिन्हें देखकर आपका रोमांच सातवें आसमान पर होगा. कुछ फिल्में 90 के दौर की हैं, तो कुछ साउथ सिनेमा की पॉपुलर फिल्मोंं की रीमेक हैं. लोग दृश्यम जैसी फिल्में बार-बार देखते हैं. लिस्ट में अजय देवगन की ‘दृश्यम’ के अलावा ‘रनवे 34’ शामिल है. नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर की क्लासिक थ्रिलर को भी लिस्ट में जगह दिया गया है.

‘दृश्यम 2’: अजय देवगन ने ‘दृश्यम’ के सीक्वल के साथ वापसी की और एक बार फिर अपने थ्रिलर ड्रामा की रहस्यमय, सस्पेंस और रोमांचक कहानी से दर्शकों को प्रभावित किया है. फिल्म पहले भाग की घटनाओं के सात साल बाद शुरू होती है जब पुलिस सैम की हत्या के मामले को फिर से खोलती है, जिससे सलगांवकर परिवार पर फिर से ध्यान जाता है. ‘दृश्यम 2’ मलयालम मेगास्टार मोहनलाल की 2021 की हिट थ्रिलर का रीमेक है.

‘राजी’: अमेजन प्राइम वीडियो हरिंदर सिक्का के नॉवेल ‘कॉलिंग सेहमत’ पर बनी है. ‘राजी’ एक युवा कश्मीरी लड़की की कहानी को दर्शाता है जिसे उसके पिता 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान अहम खुफिया जानकारी जुटाने के लिए एक पाकिस्तानी परिवार में शादी करने के लिए मजबूर करते हैं. फिल्म सेहमत खान के एक साधारण छात्र से एक कुशल अंडरकवर ऑपरेटिव में गहरे बदलाव को बखूबी दर्शाती है. आलिया भट्ट की शानदार परफॉर्मेंस ने उन्हें मेघना गुलजार के निर्देशन में एक नेशनल अवॉर्ड दिलाया है. साथ ही विक्की कौशल, रजित कपूर, शिशिर शर्मा और जयदीप अहलावत ने भी बेहतरीन अभिनय किया है.

रनवे 34: अजय देवगन बॉलीवुड के लिए एक उम्मीद की किरण बनकर उभरे हैं. जबकि ‘दृश्यम’ 2 बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाए हुए है, रनवे 34 को ऑनलाइन रिव्यू मिले हैं. फिल्म में देवगन देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह रोल में हैं और कथित तौर पर जेट एयरवेज के 2015 के विमानन घटना से प्रेरित है.

आंखें: अमेजन प्राइम वीडियो इस भारतीय हीस्ट थ्रिलर में अमिताभ बच्चन, सुष्मिता सेन, अर्जुन रामपाल, अक्षय कुमार और परेश रावल जैसे दमदार कलाकार हैं, जो दर्शकों को शुरुआत से अंत तक बांधे रखते हैं. वह तीन दिव्यांग लोगों – विश्वास, अर्जुन और इलियास की कहानी है, जिनसे बैंक में चोरी के लिए तैयार किया जाता है. टीम कठोर तैयारी के बाद चोरी को सफलतापूर्वक अंजाम देती है.

ए वेडनेसडे: नीरज पांडे द्वारा निर्देशित 2008 की इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में पुलिस कमिश्नर का सामना करता है और धमकी देता है कि अगर चार आतंकवादियों को पुलिस हिरासत से रिहा नहीं किया गया, तो वह मुंबई में बम विस्फोट करेगा. फिल्म ने कई पुरस्कार जीते, जिसमें बेहतरीन निर्देशक की पहली फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी शामिल है.

बाजीगर: शाहरुख खान और काजोल ने अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक थ्रिलर में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. यह फिल्म 1991 की अमेरिकी फिल्म ‘ए किस बिफोर डाइंग’ का अनौपचारिक रीमेक है, जिसमें एक ठंडे दिल वाला हत्यारा एक व्यापारी की बड़ी बेटी को बहकाता है और उसे इस तरह मारता है कि ऐसा लगता है कि उसने आत्महत्या की है.

डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी!: 2015 की इस मिस्ट्री एक्शन थ्रिलर, जिसे दिबाकर बनर्जी ने निर्देशित किया है. काल्पनिक जासूस ब्योमकेश बक्शी के इर्द-गिर्द घूमती है. कॉलेज से बाहर निकलने के बाद ब्योमकेश रिसर्चर भुवन के गायब होने की जांच करने के लिए सहमत होता है. भुवन के बेटे की मदद से ब्योमकेश मामले को एक बड़े षड्यंत्र से जोड़ता है जो कलकत्ता में अशांति पैदा करेगा.

वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई : अजय देवगन, प्राची देसाई, इमरान हाशमी, कंगना रनौत और रणदीप हुड्डा 2010 की इस क्राइम थ्रिलर में अहम भूमिकाओं में हैं, जिसे मिलन लुथरिया ने निर्देशित किया है. फिल्म गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और हाजी मस्तान के जीवन से प्रेरित है. फिल्म मार्च 1993 में बॉम्बे में शुरू होती है, जब डीसीपी एग्नेल विल्सन हाल ही में बॉम्बे में हुए बम विस्फोटों के बाद आत्महत्या करने का प्रयास करते हैं. जब उनके वरिष्ठ अधिकारी उनके व्यवहार के बारे में पूछते हैं, तो वह कहते हैं कि बम हमले उनकी गलती थे.