Last Updated:
रश्मिका मंदाना की नई फिल्म ‘मायसा’ एक एक्शन फिल्म है, जिसमें वे एक्शन करती नजर आएंगी. फिल्म गोंड जनजाति की सांस्कृतिक दुनिया पर बनी है. फिल्म का निर्देशन राविंद्र पुल्ले करेंगे और शूटिंग हैदराबाद में शुरू होगी.
हाइलाइट्स
- रश्मिका मंदाना एक्शन करती दिखेंगी.
- रश्मिका मंदाना की फिल्म का नाम ‘मायसा’ है.
- रश्मिका मंदाना की फिल्म गोंड जनजाति पर आधारित है.
इस फिल्म का लॉन्च आज पारंपरिक पूजा के साथ हुआ, जो काफी खास तरीके से आयोजित की गई थी. इस मौके पर फिल्म की टीम मौजूद रही और निर्माता सुरेश बाबू गरु और निर्देशक हनु राघवपुडी भी शामिल हुए. फिल्म की शूटिंग कल से हैदराबाद में शुरू होगी, जिसमें रश्मिका मंदाना पहले ही दिन से शामिल होंगी.

(फोटो साभार: Instagram@unformulafilms)
फिल्म ‘मायसा’ को एक इमोशनल एक्शन फिल्म बताया गया है, जिसकी कहानी गोंड जनजाति की सांस्कृतिक और सुंदर दुनिया पर आधारित है. रश्मिका इसमें एक दमदार और अलग तरह का किरदार निभा रही हैं. वह एक गोंड महिला बनी हैं, जो बेहद मजबूत और भावुक है — ऐसा किरदार उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया.
राविंद्र पुल्ले ने किया है डायरेक्ट
फिल्म को अनफार्मूला फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है और इसे राविंद्र पुल्ले ने लिखा और डायरेक्ट किया है. सिनेमैटोग्राफी श्रेयास पी कृष्णा करेंगे, जो सूर्या की फिल्म ‘रेट्रो’ के लिए जाने जाते हैं. फिल्म के एक्शन सीन इंटरनेशनल स्टंट डायरेक्टर एंडी लॉन्ग ने डिजाइन किए हैं, जिन्होंने हाल में ‘कल्कि 2898 एडी’ पर काम किया था. अनफार्मूला फिल्म्स आने वाले दिनों में और भी बड़े अनाउंसमेंट करने वाली है, जिसकी शुरुआत म्यूज़िक डायरेक्टर के नाम के खुलासे से होगी. ‘मायसा’ एक दमदार फिल्म बनने जा रही है, जिसमें खास सांस्कृतिक माहौल और गहरी भावनात्मक कहानी देखने को मिलेगी.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें