Last Updated:
यह सच है कि फिल्म स्टार आलीशान जिंदगी जीते हैं, लेकिन यह नहीं जानते कि इसके पीछे उनका सालों का संघर्ष छिपा है. जन्म से ही अमीर बहुत कम लोग होते हैं. लेकिन ज्यादातर अपनी मेहनत से आज करोड़ों कमा रहे हैं. 33 साल तक सिर्फ एक कमरे वाले छोटे से घर में रहा, सांपों और चूहों के बीच रहने वाला यह अभिनेता अब 31 करोड़ रुपये के बंगले में रहता है.
नई दिल्ली. कभी छोटे-मोटे किरदार निभाकर सिल्वर स्क्रीन पर अपनी पहचान बनाने वाला एक्टर आज करोड़ों की कमाई कर रहा है. फिल्मों में हीरो और विलेन दोनों रोल निभाकर ये एक्टर स्टार बना था. माधुरी दीक्षित के साथ तो ये एक्टर ब्लॉकबस्टर दे चुका है.

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ. ये विजय की फिल्म ‘बिगिल’ में खलनायक की भूमिका में नजर आए थे. साल 1980 और 90 के दशक में एक लोकप्रिय अभिनेता के रूप में भारतीय सिनेमा में अपनी मजबूत नींव रखने वाले जैकी श्रॉफ ने कई सफल फिल्मों में काम किया है.

जैकी ने अपने करियर में’हीरो’, ‘परिंदा’ और ‘रंगीला’ जैसी सफल फिल्मों में काम किया है. 40 सालों से भारतीय सिनेमा के एक प्रमुख सितारे रहे जैकी ने हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और मराठी समेत कुल 13 भाषाओं में 250 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है.

कभी छोटे-मोटे किरदार निभाकर सिल्वर स्क्रीन पर अपनी पहचान बनाने वाले और आज करोड़ों की कमाई करने वाले जैकी श्रॉफ ने अपनी जिंदगी के तीन दशक मुंबई के एक छोटे से एक कमरे के घर में गुजारे हैं. जैकी श्रॉफ की जिंदगी मुंबई के एक फ्लैट में शुरू हुई थी जिसे चॉल कहा जाता था. वे मुंबई के तीन पत्ती वालकेश्वर इलाके में गरीबी में पले-बढ़े. उनका परिवार एक कमरे के घर में रहता था.

हाल ही में एक इंटरव्यू में, जैकी श्रॉफ ने बताया कि कैसे वे अतीत को भूल नहीं पाए. उन्होंने कहा, ‘वे यादें अभी तक मेरे ज़हन से नहीं गई हैं/ मैं उस कमरे के फर्श पर सोया करता था. एक बार मैंने कमरे के कोने में एक सांप देखा. एक और बार एक चूहे ने मुझे और मेरी मां को काट लिया. इतनी गरीबी में जीते हुए, वे किसी तरह बहुत अमीर बनने का सपना देखते थे.

एक सफल स्टार बनने और करोड़ों रुपये कमाने के बाद भी अपनी जड़ों को नहीं भूलने वाले जैकी श्रॉफ ने उस घर को खरीदने की कोशिश की है जहां वे बचपन में रहते थे. लेकिन घर के मालिक ने कहा है कि वह इसे नहीं बेचेंगे. आज जैकी श्रॉफ मुंबई के सबसे महंगे इलाकों में से एक, समुद्र तट पर एक आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं. इस घर की कीमत 33 करोड़ रुपये बताई जाती है है. जैकी श्रॉफ की कुल संपत्ति लगभग 212 करोड़ रुपये बताई जाती है.

जैकी श्रॉफ का एक और पहलू उनका मददगार स्वभाव है. वह जब भी हो सके गरीबों की मदद करते हैं और वर्तमान में लगभग 100 गरीब परिवारों की मदद कर रहे हैं. गरीबों के इलाज के खर्च में मदद के लिए वह नानावटी अस्पताल में एक खाता चलाते हैं. वह अपनी आधी कमाई गरीबों पर खर्च करते हैं. उन्होंने सड़क पर रहने वाले बच्चों के फोन नंबर दिए हैं, ताकि वे भूख लगने पर उन्हें कभी भी फोन कर सकें.

बता दें कि यूं तो जैकी श्रॉफ ने अपने करियर में हर एक्ट्रेस के साथ काम किया है. साल 1993 में आई फिल्म खलनायक में तो उनकी जोड़ी माधुरी दीक्षित के साथ काफी पसंद की गई थी. फिल्म में जैकी श्रॉफ ने पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया था.