Last Updated:
Shammi Kapoor-Mumtaz Love Story: दिग्गज अभिनेता शम्मी कपूर और खूबसूरत अदाकारा मुमताज का रिश्ता एक समय खूब चर्चा में हुआ करता था. खासतौर पर 1968 में आई फिल्म ‘ब्रह्मचारी’ की शूटिंग के दौरान तो दोनों को लेकर खूब …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- शम्मी कपूर और मुमताज ने साथ में कई बार काम किया है.
- एक फिल्म के दौरान तो दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी थी.
- शम्मी कपूर ने तो मुमताज को शादी के लिए भी प्रपोज किया था.
लीजेंड एक्ट्रेस मुमताज ने इंटरव्यूज में दिवंगत एक्टर शम्मी कपूर के साथ अपने रोमांस के बारे में अक्सर बात की है. दोनों की मुलाकात ‘ब्रह्मचारी’ की शूटिंग के दौरान हुई थी जो मुमताज के करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई. लेकिन एक बार खुद शम्मी कपूर ने इस बात का खुलासा किया था कि मैं उस वक्त उन्हें पसंद करने लगा था. मुमताज उस फिल्म में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. कुछ वक्त के लिए हम दोनों ने सपने देखे, लेकिन फिर सब कुछ एक बुरे सपने में बदल गया. अब जो हूं, उससे खुश हूं.’
बुरे सपने में बदल गया था दोनों का रिश्ता
मुमताज और शम्मी कपूर की प्रेम कहानी लंबे समय तक नहीं चल पाई थी.YouTube चैनल लहरेन रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि, हम दोनों ने कुछ ‘सपने’शेयर किए जो बुरे सपनों में बदल गए. ‘ब्रह्मचारी’ की सफलता के बारे में बात करते हुए, शम्मी कपूर फिल्म से मुमताज के साथ उनकी यादों के बारे में पूछा गया और उन्होंने कहा, ‘उस समय, मैं एक विधुर था और मुमताज एक बहुत ही सुंदर छोटी लड़की थी और थोड़े समय के लिए हम दोनों ने सपने देखे और फिर वो बुरे सपने में बदल गया. मैं आज जो हूं उसमें, बहुत खुश हूं.’

दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे.
शम्मी का ठुकार दिया था शादी का ऑफर
बता दें कि मुमताज ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे नहीं लगता कि कोई मुझे वैसा प्यार दे सकता है जैसा उन्होंने मुझे दिया. मैंने उन्हें कभी नहीं भुलाया. आज भी जब उनका नाम आता है, मेरी आंखें नम हो जाती हैं. यह सिर्फ एक अफेयर नहीं था, इससे कहीं ज्यादा था. हम दोनों ने गहराई से एक-दूसरे से प्यार किया. वहीं शम्मी कपूर ने अपने करियर में हर एक्ट्रेस के साथ काम किया था. आशा पारेख के साथ तो उनकी जोड़ी काफी हिट मानी जाती थी.