टिकट खिड़की ‘सैयारा’ यंग जनरेशन को लुभाने में कामयाब रही. फिल्म को मेट्रो सिटीज के दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन फिल्म का 13वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक का सबसे कम कलेक्शन रहा.
13वें दिन कितनी की फिल्म ने कमाई
13वें दिन कमाई कम लेकिन पार किया 270 करोड़ का आंकड़ा
हालांकि, फिल्म का कुल कलेक्शन अब भी शानदार बना हुआ है, फिल्म ने भले 13वें दिन सिर्फ 7 करोड़ का कारोबार किया, लेकिन फिल्म ने 270 करोड़ के कुल कलेक्शन को पार कर चुकी है. इस फिल्म की कहानी, म्यूजिक और स्टारकास्ट को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है. सोशल मीडिया पर भी #Saiyaara ट्रेंड हो रहा है और लोग इसके रोमांटिक ट्रैक और इमोशनल क्लाइमैक्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. फिल्म ने पहले हफ्ते में 172.75 करोड़ की कमाई की. 13वें दिन तक फिल्म का कुल कलेक्शन 273.50 करोड़ हो गया है.
पिछ्ले 12 दिनों की कमाई का लेखा-जोखा
Day 2- ₹ 26 करोड़
Day 3- ₹ 35.75 करोड़
Day 4- ₹ 24 करोड़
Day 5- ₹ 25 करोड़
Day 6- ₹ 21.5 करोड़
Day 7- ₹ 19 करोड़
Day 8- ₹ 18 करोड़
Day 9- ₹ 26.5 करोड़
Day 10- ₹ 30 करोड़
Day 11- ₹ 9.25 करोड़
Day 12- ₹ 10 करोड़
300 करोड़ी क्लब के करीब सैयारा
ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, वीकेंड पर फिल्म फिर से रफ्तार पकड़ सकती है. माना जा रहा है कि इन वीकेंड पर फिल्म 300 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी.