Last Updated:
सनी देओल ने बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी की और अब एक्सल एंटरटेनमेंट के साथ बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर में काम करेंगे. ‘जाट’ के सीक्वल और ‘लाहौर 1947’ में भी नजर आएंगे.
हाइलाइट्स
- सनी देओल बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी की.
- सनी देओल एक्सल एंटरटेनमेंट के साथ एक्शन थ्रिलर में काम करेंगे.
- सनी देओल ‘लाहौर 1947’ में भी नजर आएंगे.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट एक हाई-कॉन्सेप्ट, बड़े बजट की एक्शन फिल्म होगी, जिसमें सनी देओल उसी दमदार अवतार में नजर आएंगे, जिसे दर्शक दशकों से पसंद करते आए हैं.
भरपूर एक्शन के साथ लगेगा इमोशनल ड्रामे का तड़का
‘जाट’ के सीक्वल की तैयारी शुरू
सनी देओल हाल ही में रिलीज हुई एक्शन फिल्म ‘जाट’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ रणदीप हुड्डा भी थे. यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. अब इसके सीक्वल की भी तैयारी चल रही है.
‘लाहौर 1947’ में नजर आएगे सनी पाजी
इसके अलावा सनी ‘लाहौर 1947’ नामक पीरियड ड्रामा फिल्म में भी नजर आएंगे, जिसमें प्रीति ज़िंटा, शबाना आजमी, अली फजल और अभिमन्यु सिंह भी शामिल हैं. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं. हालांकि, प्रोडक्शन से जुड़ी कुछ समस्याओं के कारण इसकी रिलीज में देरी हो गई है. इन सबके बीच, सनी देओल ने हाल ही में अपने बेटे राजवीर देओल के साथ हिमालय की यात्रा की, जिसकी झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील के जरिए शेयर की थी.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें