Last Updated:
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री’ ने बॉलीवुड में हॉरर कॉमेडी का नया कॉन्सेप्ट और ट्रेंड सेट किया है. इसकी सक्सेस को देखते हुए मेकर्स इसका सीक्वल ‘स्त्री 2’ बनाई और यह भी ब्लॉकबस्टर हुई थी. इतना ही नहीं मेकर्स ने हॉरर कॉमेडी का यूनीवर्स- ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ भी बनाई.
‘स्त्री’ के बाद से हॉरर कॉमेडी फिल्मों का ट्रेंड बॉलीवुड में सेट हुआ. साउथ में भी ‘कंचना’ ने नया ट्रेंड सेट किया. यहां हम आपको स्त्री 2 और कंचना के अलावा 5 ऐसी फिल्मों में बारें में बता रहे हैं, जिनमें से 3 हॉरर कॉमेडी और पूरी तरहब से सुपरनैचुरल थ्रिलर है. इनमें से एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, तो दूसरी दुनिया की सबसे खतरनाक भूतिया मूवी का सीक्वल है, जो 50 साल बाद बनी. कौन-सी है ये 5 फिल्में आइए जानते हैं. इन सभी हॉरर फिल्मों को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते है.

इस क्रम में सबसे हॉरर कॉमेडी ‘भूतनी’ का नाम आता है. फिल्म में संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी मुख्य भूमिकाओं में हैं. कहानी दिल्ली के काल्पनिक सेंट विंसेंट कॉलेज में वर्जिन ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके बारे में माना जाता है कि यह सच्चा प्यार दिलाती है, लेकिन हर साल होलिका दहन के दिन एक छात्र की रहस्यमयी मौत हो जाती है. फिल्म में हॉरर से ज्यादा कॉमेडी का तड़का है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपए भी नहीं कमा पाई.

‘भूतनी’ को सिद्धांत सचदेव ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में मौनी रॉय भूतनी के किरदार में हैं, जबकि संजय दत्त भूत पकड़ने वाले बनते है. पलक तिवारी और सनी सिंह कॉलेज के स्टुडेंट्स होते हैं. भूतनी की आईएमडीबी रेटिंग 5.8 है. बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद यह फिल्म जी5 पर स्ट्रीम हुई.

ककुदा: रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्हा और साकिब सलीम स्टारर यह फिल्म डायरेक्ट जी5 पर रिलीज हुई. फिल्म को आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया था. यह फिल्म एक गांव की कहानी पर आधारित है, जहां हर मंगलवार को रात 7:15 बजे एक भूत-‘ककुदा’ पुरुषों को निशाना बनाता है. अगर गांव का हर घर मंगलवार को इस समय अपने दरवाजे नहीं खोलता, तो ककुदा उस घर के पुरुष को सजा देता है. ‘ककुदा’ में सस्पेंस, कॉमेडी, और हॉरर का सॉलिड मिक्सचर है.

‘ककुदा’ की आईएमीडीबी रेटिंग 6.2 है. इस फिल्म को आप फैमिली के साथ बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं. फिल्म देखने पर आपको ‘स्त्री’ और ‘मुज्या’ की याद आएगी. लेकिन सोनाक्षी और रितेशन की केमेस्ट्री आपको स्क्रीन से जोड़े रखेगी.

‘डिमोंटे कॉलोनी 2’ एक तमिल हॉरर-थ्रिलर फिल्म है, 15-20 करोड़ रुपए के बजट में बनी और 85 करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस पर कमाए. फिल्म को आप हिंदी में भी जी5 पर देख सकते है. यह साल 2015 की सफल फिल्म ‘डिमोंटे कॉलोनी’ का सीक्वल है. इसे अजय ज्ञानमुथु ने डायरेक्ट किया और इसके लीड रोल में अर्जुन दास और प्रियंका अरुल मोहन है. फिल्म कहानी एक भूतिया कॉलोनी के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां मिस्टिरियस घटनाएं होती हैं.

‘डिमोंटे कॉलोनी 2’ पहले पार्ट से ज्यादा डरावनी है. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.1 है. फिल्म के हर सींस में सस्पेंस और ट्विस्ट भरे हुए हैं. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी भी बहुत बेहतरीन है. ऑडियंस और क्रिटिक्स ने भई फिल्म को खूब सराहा था.

‘भागमती’ एक तेलुगु-तमिल हॉरर-थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में अनुष्का शेट्टी ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म को जी. अशोक डायरेक्ट किया है. ‘भागमती’एक ऐसी महिला की कहानी है, जो एक भूतिया हवेली में कैद होती है और एक प्राचीन रानी भागमती की आत्मा से प्रभावित होती है. फिल्म में सस्पेंस और हॉरर के साथ-साथ पॉलिटिकल ड्रामा भी है, जो इस फिल्म को बिल्कुल अलग और खास बनाता है.

‘भागमती’ में अनुष्का शेट्टी की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया. उन्होंने डरी-सहमी कैदी और शक्तिशाली आत्मा के किरदार को बखूबी निभाया. फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.0 है. फिल्म को अनुष्का के प्रदर्शन और सस्पेंस के लिए सराहा गया. फिल्म की सक्सेस को देखते हुए डायरेक्टर जी अशोक ने इसे हिंदी में ‘दुर्गामति’ के नाम से बनाया. भूमि पेडनेकर ने लीड रोल निभाया. डिंपल कपाड़िया के भतीजे करण कपाड़िया ने इस फिल्म से डेब्यू किया. हालांकि, यह फिल्म भागमति जितनी सफल नहीं हो सकी. इसे जी5 समेत कई अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं.

‘द एक्सॉर्सिस्ट: बिलीवर’ 1973 की क्लासिक हॉरर फिल्म ‘द एक्सॉर्सिस्ट’ का सीक्वल है, जिसका निर्देशन डेविड गॉर्डन ग्रीन ने किया है. आईएमडीबी के मुताबिक ‘द एक्सॉर्सिस्ट’ को दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म माना जाता है. 1973 के बाद इसका सीक्वल 2023 में रिलीज हुई. लगभग 50 साल आई इस फिल्म की कहानी दो लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाती हैं और फिर डरावने लक्षणों के साथ लौटती हैं.

दोनों लड़कियों की फैमिली एक प्रिस्ट की मदद से उनकी आत्माओं को बचाने की कोशिश करते हैं. फिल्म में मॉडर्न हॉरर एलिमेंट्स के साथ धार्मिक थीम्स का मिक्सचर है. दोनों लड़कियों का किरदार लिडिया ज्वेट और ओलिविया ओ’नील ने निभाया. दोनों की अदाकारी ने ऑडियंस को इम्प्रेस किया, लेकिन डायरेक्टर डेविड गॉर्डन ग्रीन की इस फिल्म पहले जैसी सफलता नहीं मिली. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 4.8 है. इसे आप अभी जी5 पर रेंट पर देख सकते हैं.