Last Updated:
निर्देशक मु मुरान की थ्रिलर फिल्म ‘ब्लैकमेल’ की रिलीज डेट टल गई है. फिल्म में जीवी प्रकाश, तेजू अश्विनी, श्रीकांत, बिंदु माधवी, लिंगा, तिलक रमेश और मुथु कुमार अहम रोल में हैं. डायरेक्टर के ऐलान के बाद फैंस मायू…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- फिल्म ‘ब्लैकमेल’ की रिलीज डेट टली गई है.
- जल्द ही नई रिलीज डेट की घोषणा होगी.
- फिल्म में जीवी प्रकाश और तेजू अश्विनी अहम रोल में हैं.
मु मुरान ने पोस्ट में लिखा, ‘हमारी फिल्म ‘ब्लैकमेल’ की रिलीज डेट कुछ वजहों से टाली जा रही है. इससे हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. जल्द ही नई रिलीज डेट बताएंगे. टीम ब्लैक.’ फेंस पोस्ट पर कमेंट करके निराशा जता रहे हैं. फिल्म में एक्टर जीवी प्रकाश, एक्ट्रेस तेजू अश्विनी के साथ अहम रोल में नजर आएंगे. साथ ही, फिल्म में श्रीकांत, बिंदु माधवी, लिंगा, तिलक रमेश और मुथु कुमार जैसे स्टार्स शामिल हैं.
जीवी प्रकाश कुमार और तेजू अश्विनी की जोड़ी ‘पटक पटक’ में नजर आ चुकी है. यह गाना काफी पॉपुलर हुआ था. इस फिल्म का निर्माण ए. देवकानी ने किया है और जेडीएस फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले प्रस्तुत हो रही है. फिल्म का संगीत सैम सी.एस. ने बनाया है और एडिटिंग लोकेश सेन ने की है. निर्देशक मु. मारन का है, जो थ्रिलर ‘इरावुक्कु अयिराम कंगल’ के लिए जाने जाते हैं, फिल्म में अरुल निधि और महिमा नांबियार अहम भूमिका में थे.
‘ब्लैकमेल’ के पोस्टर ने बढ़ाई उत्सुकता
‘ब्लैकमेल’ का पोस्टर रिलीज हो चुका है, जिसमें जी.वी. प्रकाश एक मोटर बाइक के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं, बाइक की नंबर प्लेट पर ‘मनी’ लिखा है. पोस्टर में जी. वी. प्रकाश के चेहरे के हावभाव ऐसे हैं, जैसे वो कंफ्यूज और चिंतित हैं. उनके चेहरे के भाव देखकर लग रहा है कि वो किसी मुश्किल में हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आगे क्या होने वाला है. वहीं, सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी गोकुल बेनॉय ने संभाली है. सभी किरदारों के लिए तिलक प्रिया शनमुखम और विनोद सुंदर ने कॉस्ट्यूम डिजाइन किया है. इसके अलावा, फिल्म में एक्शन सीन राजशेखर ने डायरेक्ट किए हैं, वहीं, मेकअप शशिकुमार परमशिवम ने किया है.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें