Last Updated:
परिणीति चोपड़ा कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में गेस्ट बनकर पहुंचीं,जहां उनके पति और दिग्गज नेता राघव चड्ढा ने अपने हाजिर-जवाब से सबका दिल जीत लिया. कपल ने शो में खूब मस्ती की. कॉमेडी शो का खास एपिसोड 2 अग…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का यह एपिसोड 2 अगस्त को आएगा.
- राघव चड्ढा ने शो में अपनी हाजिर जवाबी से दिल जीत लिया.
- राघव चड्ढा ‘आप’ पार्टी के दिग्गज नेता हैं.
एपिसोड में दोनों ने अपने अलग-अलग प्रोफेशन की खूबियों और मजेदार पहलुओं को बयां किया. शो की शुरुआत से परिणीति और राघव ने अपनी केमिस्ट्री का जादू चलाया. जब कपिल शर्मा ने पूछा कि चुनाव जीतना मुश्किल है या पत्नी का दिल जीतना, तो राघव ने बड़ी ही चालाकी से कहा कि चुनाव तो हर पांच साल में होते हैं, लेकिन पत्नी का दिल तो हर पांच मिनट में जीतना पड़ता है. परिणीति ने भी इस बात को हंसी के साथ स्वीकार किया.
मस्ती यहीं खत्म नहीं हुई. शो में कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा ने अपने फेमस किरदारों डॉनल्ड ड्रंक और किम कोंग के रूप में राघव को टीचर बनाने की कोशिशें कीं. इसी बीच, सुनील ग्रोवर ने डायमंड राजा के किरदार में अपना जादू बिखेरा. दिलचस्प पल तब आया, जब राघव ने कपिल शर्मा को राजनीति में आने का सुझाव दिया और मजाक में कहा कि उनके पास जोक्स, जुनून और जज्बात तीनों हैं, जो एक नेता बनने के लिए जरूरी हैं. इस ऑफर ने शो में मजेदार तड़का लगाया.
2 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर आएगा शो
परिणीति और राघव ने अपनी शादी के कुछ राज भी खोले, जो शो में हंसी की बहार लेकर आए. इस बीच, अर्चना पूरन सिंह ने राघव की तारीफ करते हुए पूछा कि क्या उन्होंने कभी बॉलीवुड में आने के बारे में सोचा है. इस पर राघव ने बिल्कुल उल्टा कहा, ‘ऐसा है अर्चना जी, हमारा जो प्रोफेशन है, उसमें भी अभिनय हर नेता के अंदर होता है. हमारे काम में एक्टिंग बहुत है और जब मैं परिणीति की जिंदगी देखता हूं, तो मुझे ये यकीन हो जाता है कि इनके काम में राजनीति बहुत है!’ परिणीति और राघव के किस्सों से भरा यह एपिसोड दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगा. यह एपिसोड 2 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें