Last Updated:
Global Singer Concert Fees: सिंगर का हर एक गाना लव एंथम है, जिनकी लोकप्रियता दुनियाभर में है. उन्होंने अपनी गायकी से हर एक दिल को छुआ है. ग्लोबल स्टार होने के बावजूद वे आम आदमी की तरह जीते हैं. नेटवर्थ भी अरबों में पहुंच चुकी है. अब फेमस संगीतकार ने उनके 1 कॉन्सर्ट की फीस का खुलासा किया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
नई दिल्ली: भारत के सबसे सफल गायकों में स्टार की गिनती होती है. मोटा पैसा होने के बावजूद वो आम लोगों सी जिदंगी जीते हैं. सिंगर बनकर मिसाल कायम करने के बाद वे डायरेक्टर की कुर्सी में बैठने को तैयार हैं. अब ‘देवदास’ के बैकग्राउंड म्यूजिक कंपोजर मोंटी शर्मा ने बताया कि वे कॉन्सर्ट के लिए कितना पैसा चार्ज करते हैं. (फोटो साभार: Instagram@arijitsingh)

सिंगर ने अपनी आवाज से बॉलीवुड के कई लव सॉन्ग्स को अमर बना दिया है. आम लोगों की तरह रहने वाले सिंगर की फीस आपको चौंका सकती है. हम अरिजीत सिंह की बात कर रहे हैं. संगीतकार मोंटी शर्मा ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया कि म्यूजिक इंडस्ट्री कैसे बदल गई है और एक गायक लाइव शो के लिए कितनी फीस ले रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@arijitsingh)

मोंटी शर्मा ने अपने सफर को याद करते हुए कहा, ‘समय के साथ सब कुछ बदल गया है. पहले, हम 2 लाख रुपये में एक पूरा गाना बनाते थे. इसमें पूरा ऑर्केस्ट्रा शामिल होता था, जिसमें 40 वायलिन और कई अन्य चीजें होती थीं.’ कुछ हिट प्रोजेक्ट्स के बाद उनका रेट 35,000 रुपये प्रति गाना हो गया, चाहे प्रोडक्शन की लागत कुछ भी हो. (फोटो साभार: Instagram@arijitsingh)

मोंटी शर्मा ने फिर अरिजीत सिंह की कॉन्सर्ट फीस का आंकड़ा बताया. उन्होंने कहा, ‘जब अरिजीत मेरे साथ बैठते थे, तो वे सीधे 6 घंटे बैठते थे. अब, वे एक परफॉर्मेंस के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. यह एक शो की फीस है. अगर कोई शो करना चाहता है, तो उन्हें 2 करोड़ रुपये देने पड़ते हैं.’ (फोटो साभार: Instagram@arijitsingh)

मोंटी शर्मा ने कहा कि यूट्यूब और ओटीटी जैसे प्लेटफार्मों के उदय ने एक्सपोजर और बजट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. गायक राहुल वैद्य ने भी एक इंटरव्यू में अरिजीत की कॉन्सर्ट फीस का जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि सिंगर कथित तौर पर 2 घंटे की परफॉर्मेंस के लिए 14 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, जो इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है. (फोटो साभार: Instagram@arijitsingh)

सिंगर अरिजीत सिंह की नेट वर्थ 414 करोड़ रुपये है और उनके पास नवी मुंबई में 8 करोड़ रुपये का घर है. 3.4 करोड़ रुपये से ज्यादा की लग्जरी कार कलेक्शन है, जिसमें एक रेंज रोवर और एक मर्सिडीज शामिल है. वे कोका-कोला और सैमसंग जैसे ग्लोबल ब्रांड को भी रीप्रेजेंट करते हैं. (फोटो साभार: Instagram@arijitsingh)

गायकी में प्रतिमान गढ़ने के बाद अरिजीत सिंह फिल्म निर्देशन में एंट्री करने जा रहे हैं. खबर है कि वे एक जंगल ए़डवेंचर पर फिल्म बनाना चाहते हैं, जिसे चलते वे फिल्म निर्माता के साथ काम कर रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@arijitsingh)

अरिजीत सिंह ने बॉलीवुड में कुछ सबसे यादगार गाने दिए हैं. उनकी आवाज रोमांस की धड़कन बन गई है. उनके कुछ पॉपुलर गाने हैं, जिनमें ‘तुम ही हो’ (आशिकी 2), ‘चन्ना मेरेया’ (ऐ दिल है मुश्किल), ‘केसरिया’ (ब्रह्मास्त्र) और ‘फिर ले आया दिल’ (बर्फी) शामिल हैं. (फोटो साभार: Instagram@arijitsingh)