Last Updated:
71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में कई फिल्मों और सितारों को सम्मानित किया गया. इस लिस्ट में श्रीलीला की फिल्म का नाम भी शामिल है. उनकी मूवी ‘भगवंत केसरी’ को बेस्ट तेलुगु फिल्म का नेशनल अवॉर्ड दिया गया.
हाइलाइट्स
- श्रीलीला की ‘भगवंत केसरी’ को नेशनल अवॉर्ड मिला.
- श्रीलीला ने इस जीत को सभी बेटियों के नाम समर्पित किया.
- ‘भगवंत केसरी’ में लीड रोल में थे नंदमुरी बालकृष्ण.
नई दिल्ली. तेलुगु सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस श्रीलीला एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. उनकी हाल ही में आई फिल्म ‘भगवंत केसरी’ को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बेस्ट तेलुगु फिल्म का अवॉर्ड मिला है. इस खास मौके पर उन्होंने आभार व्यक्त किया है और साथ ही अपनी खुशी भी जाहिर की. श्रीलीला ने इस जीत को हर उस बेटी के लिए समर्पित किया है, जो अपने सपनों को पूरा करने की हिम्मत रखती है.
श्रीलीला ने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘भगवंत केसरी’ का पोस्टर शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस के साथ साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक भावुक कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने इस उपलब्धि को अपने दिल के सबसे करीब बताया और दर्शकों के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद कहा.
View this post on Instagram