सोनभद्र/एबीएन न्यूज। शासन की मंशा के अनुरूप जिले की चारों तहसीलों में अगस्त 2025 के प्रथम शनिवार को ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस‘‘ का आयोजन किया गया। तहसील दुद्धी में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा ने शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और उनके प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कराया।
कार्यक्रम के दौरान जो शिकायतें मौके पर जाकर निस्तारण योग्य थीं, उनमें तुरंत टीम गठित कर क्षेत्र में भेजा गया और शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से किया जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न हो। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता का फीडबैक लेते हुए ही प्रकरणों का समाधान किया जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जमीन संबंधी मामलों में जिलाधिकारी ने राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से जांच कर न्यायोचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए कैम्पों का निरीक्षण भी किया गया। आयुष्मान कार्ड शिविर में 05 लाभार्थियों के कार्ड बनाए गए, 32 दिव्यांगजन को प्रमाण-पत्र दिए गए और 02 लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन आवेदन हेतु प्रपत्र की जानकारी दी गई।
तहसील दुद्धी में कुल 67 शिकायतें सुनी गईं, जिनमें से 05 का मौके पर ही निस्तारण हुआ, जबकि शेष 62 मामलों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी श्री हेमन्त कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी दुद्धी श्री निखिल यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल आनंद पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण अधिकारी श्री विद्या देवी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ओबरा तहसील में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री वागीश कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस‘‘ सम्पन्न हुआ। यहां कुल 55 शिकायतें सुनी गईं, जिनमें से 06 का मौके पर और 02 का टीम भेजकर निस्तारण किया गया। शेष 47 मामलों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
घोरावल तहसील में उप जिलाधिकारी श्री प्रदीप कुमार यादव की अध्यक्षता में ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस‘‘ आयोजित किया गया। यहां कुल 24 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 04 का मौके पर ही निस्तारण हुआ, जबकि बाकी 20 प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को सौंपा गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस‘‘ का उद्देश्य जनता की शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करना है। ऐसे आयोजनों से शासन की योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचता है।