Last Updated:
Bhojpuri Film: सच्ची घटना से प्रेरित फिल्म ‘ढीठ’ की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर सितारे मनु कृष्णा और श्रुति राव लीड रोल में हैं. फिल्म के डायरेक्टर ने फिल्म की कहानी को लेकर दिलचस्प…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- फिल्म ‘ढीठ’ सच्ची घटना से प्रेरित है.
- राजेश राजा गुप्ता फिल्म के निर्माता हैं.
- चंदन कश्यप ‘ढीठ’ को निर्देशित कर रहे हैं.
फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. डायरेक्टर ने सीक्रेट रखा कि फिल्म किस शख्स की जिंदगी पर बन रही है, लेकिन यह बताया कि इसका नायक समाज में हो रहे भ्रष्टाचार से ऊब कर उसे उजागर करता है. उसे भ्रष्टाचार का उजागर करने में किन किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और लोग उसे कैसे परेशान करते हैं, यह सब फिल्म के जरिये दिखाने की कोशिश हुई है.
फिल्म के टाइटल ‘ढीठ’ पर निर्माता राजेश राजा गुप्ता ने बताया कि हमने अपनी फिल्म का नाम ढीठ इसलिए रखा, क्योंकि इसका मतलब जिद्दी होता है. यानी फिल्म का वो हीरो जो भ्रष्टाचार को खत्म करने की जिद ठाने बैठा है, ताकि एक अच्छा समाज मिल सके. फिल्म का लेखन किया अभिनव सिंह व अनिल शर्मा ने. फिल्म को संगीत से सजाया है मुन्ना दुबे ने. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी कर रहे हैं अशोक कुमार पांडा. इसके चीफ एसोसिएट रवि तिवारी हैं और फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर हैं सोनू यादव एडिफ्लोर.
सितारों से सजी है फिल्म
मनु कृष्णा और भोजपुरी फिल्मों की सिनेतारिका श्रुति राव मुख्य भूमिका में हैं. वे कई फिल्मों और सीरियल में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं. इनके अलावा, हिंदी फिल्मों के अभिनेता धर्मेंद्र सिंह, संदीप यादव भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. साथ ही, राजेश राजा गुप्ता,गौरव झा, विद्या सिंह, क्रिप सूरी, आरिफ, नूर अहमद, सुजान सिंह, सोमिया, बिपिन भूमिहार, अभिषेक सिंह, गोलू तिवारी आदि कई कलाकार हैं.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()













