सोनभद्र पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम की कार्रवाई, वैध दस्तावेज न होने पर वाहन किए गए जब्त
सोनभद्र/एबीएन न्यूज। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीना के निर्देशन में अवैध खनन एवं खनिज परिवहन पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।
अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री हर्ष पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, थाना ओबरा के नेतृत्व में शनिवार 2 अगस्त को खनन क्षेत्र बिल्ली मारकुंडी में चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान चार खनिज लदे वाहनों को पकड़ा गया। जब वाहन चालकों से परिवहन संबंधी वैध प्रपत्र मांगे गए तो वे कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर चारों वाहनों को जब्त कर थाना ओबरा में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार ने कहा कि अवैध खनन और खनिज परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है। बिना वैध दस्तावेजों के खनिज परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
इस कार्रवाई में खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ थाना ओबरा पुलिस टीम सक्रिय रही। टीम द्वारा चेतावनी दी गई कि अवैध खनन में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
![]()













