शक्ति परीक्षण, भारोत्तोलन और शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। एनसीएल बीना परियोजना के संस्कार भवन में तीन दिवसीय अंतर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को धूमधाम से हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन बीना क्षेत्र के महाप्रबंधक आर. के. सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जेसीसी के सदस्य एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
एनसीएल बीना क्षेत्र के वेलफेयर कार्मिक प्रबंधक एस.पी.सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता 3 से 5 अगस्त तक आयोजित की जा रही है। इसमें शक्ति परीक्षण, भारोत्तोलन एवं शरीर सौष्ठव जैसी प्रमुख प्रतियोगिताएं होंगी। यह प्रतियोगिता नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की दसवीं वार्षिक प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित की जा रही है, जिसमें एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
इस वर्ष विशेष पहल करते हुए प्रतियोगिता में महिलाओं को भी भाग लेने का अवसर दिया गया है, जिससे खेलों में महिला खिलाड़ियों की भागीदारी को प्रोत्साहन मिलेगा। प्रतियोगिता के निष्पक्ष संचालन हेतु जजमेंट के लिए राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी निर्णायक शामिल किए गए हैं।
शक्ति परीक्षण व भारोत्तोलन: विमलेश कुमार मालवीय, रामजी एवं संतोष कुमार गुप्ता
शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग): हर्ष एवं आदित्य
इन सभी निर्णायकों ने राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं।
एनसीएल की यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों में खेल भावना को बढ़ावा देने और शारीरिक फिटनेस के महत्व को रेखांकित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विभिन्न परियोजनाओं के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
![]()












