Last Updated:
Pawan Singh News: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह के समर्थकों ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि बिहार में पवन सिंह से बड़ा कोई स्टार नही है ना ही किसी का इतना बड़ा फैनबेस है.
हाइलाइट्स
- पवन सिंह के फैंस ने उन्हें घेर लिया और आगे नहीं बढ़ने दिया.
- पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर फैंस का वीडियो पोस्ट कर धन्यवाद कहा.
- भारी भीड़ के कारण पवन सिंह को वापस लौटना पड़ा.
बता दें कि आज पवन सिंह भोजपुर जिला के शाहपुर प्रखंड के जवनिया गांव में बाढ़ व कटाव पीड़ितों का दुख साझा करने पहुंचने वाले थे, लेकिन गांव के बाहर ही समर्थक इतने बेकाबू हो गए कि बीच रास्ते से ही कलाकार सह नेता पवन सिंह को मजबूरन अपनी गाड़ी को घुमाकर वापस लौटना पड़ गया. पवन सिंह के प्रति युवाओं का जुनून इस कदर देखा जा रहा था कि लोग जान जोखिम में डाल कर बस की छत और नदी के ऊपर बने पुल के रेलिंग पर चढ़ कर पवन सिंह को एक नजर देखने के लिए बेताब रहें.
स्टार पवन सिंह शाहपुर के जवैनिया गांव में गंगा के कटाव से प्रभावित पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे. जैसे ही उनका काफिला गौरा पुल के पास पहुंचा, हजारों की संख्या में मौजूद समर्थकों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया. जहां सड़क पर पानी आ गया था और उन्हें देखने वालों की भीड़ वहीं जमा हो गई. भारी बारिश के बावजूद पवन सिंह के चाहने वालों की भीड़ टस से मस नहीं हुई. हालात ऐसे बन गए कि पवन सिंह अपने वाहन से भी उतर नहीं सके. घंटों तक भीड़ में फंसे रहने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से उन्हें भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वापस लौटा दिया. हालांकि, जवैनिया गांव के लोग पवन सिंह के आने की आस लगाए बैठे रहे, लेकिन प्रस्थिति पवन सिंह के साथ ऐसी हुई कि वो बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका दर्द ना बांट सकें.
इंस्टा आईडी से फैन को कहा प्रणाम
पवन सिंह अपने फैन का प्यार देख गदगद हो गए. वापस लौटने के बाद पवन सिंह अपने ऑफिसियल इंस्टा आईडी से फैन का बनाया वीडियो भी पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा जवईनिया गांव के लोगों को मेरा सादर प्रणाम सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि हर दिन आपके साथ हूं. पवन सिंह ने फैन का बनाया वीडियो पोस्ट किया इससे उनके खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है.
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें