Last Updated:
7 Best Web Series On Jio Hotstar: आज हम आपको जियो हॉटस्टार की 7 धांसू सीरीज के बारे में बताते हैं, जिनकी कहानियों में तगड़ा मोड़ आता है. हर सीरीज रोमांच से भरपूर है. अगर आपने एक बार देखना शुरू किया, तो क्लाइमैक्स तक रुकने का नाम नहीं लेंगे.
इन दिनों अलग-अलग ओटीटी पर कई तरह की वेब सीरीज अवेलेबल हैं. लेकिन अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि क्या देखना चाहिए तो हम 7 दमदार सीरीज के नाम सजेस्ट कर रहे हैं. इस सभी वेब शो की कहानियां ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरपूर हैं. खास बात है कि सभी सीरीज एक ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं. यहां पर देखिए पूरी लिस्ट

असुर: यह क्राइम-थ्रिलर सीरीज है, जिसमें अरशद वारसी और बरुण सोबती लीड रोल में नजर आए थे. रोमांच से भरपूर इसकी कहानी एक सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है. इसके हर एपिसोड में खतरनाक रहस्य खुलते हैं. जब तक आप समझते हैं कि किलर कौन है, तब तक कहानी पूरी तरह बदल जाती है. असुर सीरीज के क्लाइमैक्स ने दिमाग हिला देने वाले सच का खुलासा होता है. खास बात है कि इस सीरीज की कहानी बिल्कुल हटकर है.

आर्या: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की सीरीज ‘आर्या’ काफी चर्चा में रही है. इसकी कहानी एक मां पर आधारित है, जो अपनी फैमिली को बचाने के लिए क्राइम की दुनिया में उतर जाती है और अपने दुश्मनों का खात्मा कर देती है. इस सीरीज की कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आते हैं. इसमें एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. ‘आर्या’ के तीनों सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर मौजूद हैं, जिनका आप लुत्फ उठा सकते हैं.

मर्डर इन माहिम: इसकी कहानी मुंबई के माहिम इलाके में घटित होती है. यह एक अनुभवी पुलिस अधिकारी शिवाजीराव जेंडे (विजय राज) और उसके पत्रकार दोस्त पीटर फर्नांडिस (अशुतोष राणा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एलजीबीटीक्यू समुदाय के युवाओं को निशाना बनाकर की जा रही हत्याओं की जांच करते हैं. इस सीरीज की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, थ्रिल का लेवल दोगुना हो जाता है.

रुद्र-द एज ऑफ डार्कनेस: इस साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर सीरीज से अजय देवगन ने डिजिटल डेब्यू किया था. उन्होंने पुलिस अधिकारी डीसीपी रुद्रवीर सिंह की भूमिका निभाई थी. सीरीज में दिखाया गया कि रुद्र मुंबई शहर के सबसे खतरनाक अपराधियों का पीछा करता है. इसके हर एपिसोड में एक नया केस आता है, जिनकी कहानियां दिमाग हिला देने वाली हैं. इसमें राशि खन्ना और ईशा देओल भी अहम किरदारों में हैं. रुद्र-द एज ऑफ डार्कनेस एक दमदार सीरीज है. इसे भूल से भी मिस ना करें.

सास, बहू और फ्लेमिंगो: यह एक अनोखी क्राइम-ड्रामा वेब सीरीज है, जो पारंपरिक सास-बहू के रिश्ते को दमदार किरदारों मे पेश करती है. इसकी कहानी रानी बाई (डिंपल कपाड़िया) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक साधारण घरेलू महिला नहीं, बल्कि एक खतरनाक ड्रग सिंडिकेट की मुखिया है. वह अपनी दो बहुओं और बेटी के साथ एक हर्बल प्रोडक्ट्स के नाम पर ड्रग्स का गैरकानूनी बिजनेस चलाती है. सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह ये महिलाएं एक पुरुष-प्रधान अपराध की दुनिया में अपना साम्राज्य संभालती हैं.

होस्टेजेस: इस थ्रिलर सीरीज में रोनित रॉय और टिस्का चोपड़ा लीड किरदारों में नजर आए थे. पहला सीजन डॉ. मीरा आनंद (टिस्का चोपड़ा) की कहानी है, जो एक मशहूर सर्जन हैं और मुख्यमंत्री की सर्जरी करने वाली है, लेकिन सर्जरी से एक रात पहले उनकी पूरी फैमिली को बंधक बना लिया जाता है. अपहरणकर्ता चाहते हैं कि वह ऑपरेशन के दौरान मुख्यमंत्री की हत्या कर दें, ताकि उनके परिवार की जान बचाई जा सके. इसके दूसरे सीजन में मुख्यमंत्री की किडनैपिंग की कहानी बयां की गई है. ट्विस्ट से भरपूर यह सीरीज एंटरटेनमेंट का डबल डोल देती है.

द नाइट मैनजर: इस स्टाइलिश और शानदार क्राइम थ्रिलर सीरीज में आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर लीड किरदारों में हैं. दोनों ने अपने दमदार अभिनय के जरिए इस हाई-स्टेक्स ड्रामा से भरी कहानी को जीवंत कर दिया. इसकी कहानी आदित्य रॉय कपूर के किरदार शान सेनगुप्ता पर आधारित है, जो एक लग्जरी होटल में नाइट मैनेजर के रूप में काम करता है. उसकी जिंदगी तब एक खतरनाक मोड़ लेती है, जब वह हथियारों की तस्करी की अंधेरी दुनिया में बुरी तरह फंस जाता है.