Last Updated:
Gurmeet Choudhary touches wife Debina Bonnerjee feet : रामायण में कोई किरदार निभाने का मौका अगर किसी एक्टर को मिलता है तो वह अपने आपको भाग्यशाली समझता है. अगर मां सीता का रोल मिल जाए तो फिर रील के साथ रियल लाइफ…और पढ़ें

रामानंद सागर कृत रामायण का नाम लेते ही मन में कई किरदार आंखों के सामने आने लगते हैं. फिर चाहे वह राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल हों या फिर मां सीता का रोल करने वाली दीपिका चिखलिया. इस शो का पहला एपिसोड 25 जनवरी 1987 को दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था. इस शो की पॉप्युलैरिटी इतनी थी कि सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता था. 2008 में आनंद सागर ने एक बार फिर से ‘रामायण’ धारावाहिक बनाया. इसमें राम और सीता का किरदार गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने निभाया था. बाद में दोनों ने शादी कर ली थी.

गुरमीत और देबिना ने अपने करियर की शुरुआत ‘रामायण’ के जरिये की थी. यह सीरियल भी काफी पसंद किया गया था. गुरमीत चौधरी और देबिना पहले से ही एकदूसरे के करीब थे. दोनों ने ‘रामायण’ राम और सीता का किरदार निभाया. दोनों ने सेट पर किसी को भनक नहीं लगने दी कि वो एकदूसरे को जानते हैं. बिहार के रहने वाले गुरमीत चौधरी ने 2011 में महज 19 साल की उम्र में मुंबई के एक मंदिर में सीक्रेट वेडिंग की थी. हाल ही एक ईवेंट में गुरमीत ने अपनी पत्नी देबिना के पैर छुए. एक्ट्रेस ने खुशी से पैर छुवाए और आशीर्वाद भी दिया.

पूरा घटनाक्रम 31 जुलाई का है. मुंबई में ‘पति पत्नी और पंगा’ शो के लॉन्चिंग के मौके पर कपल ने अपने रिश्ते के बारे में सबको बताया. इसी कार्यक्रम में होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी हैं. देबिना ने पहले तो पति की तारीफ की, फिर स्ट्रगल की कहानी सुनाई. इसके तत्काल बाद, गुरमीत ने अपनी पत्नी के पैर छुए और देबिना भी हैरान रह गई और बोलीं, ‘सदा सुहागन रहो’. यह देखकर सब हंस पड़े.

शो में गुरमीत ने बताया, ‘एक समय ऐसा भी जब मैं कुछ नहीं कर रहा था लेकिन देबिना लगातार अपने करियर में आगे बढ़ रही थीं. वह साउथ में अच्छा नाम कमा रही थी. मेरे पास पेट्रोल के लिए भी पैसे नहीं होते थे. मैं बस बाइक से इधर-उधर घूमता रहता था.’ इसके बाद देबिना ने कहा, ‘मैं दुआ करती थी कि गुरमीत कुछ काम कर ले ताकि मैं अपने पैरेंट्स से बता सकूं कि मैं इस शख्स से शादी करना चाहती हूं.’ देबिना की यह बात सुनकर गुरमीत इमोशनल हो गए और झट से देबिना के पैर छूने के लिए आगे बढ़े. पहले तो देबिना ने हाथ जोड़े और फिर पति को आशीर्वाद दिया.

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें