सोनभद्र/एबीएन न्यूज। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने जानकारी दी है कि खरीफ अभियान 2025 के तहत किसानों को समय पर उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की संस्तुति पर जिलाधिकारी ने आवंटन की स्वीकृति प्रदान की है। इसके अंतर्गत, 44 सहकारी समितियों एवं इफ्को द्वारा संचालित आईएफएफडीसी व एग्रीजंक्शन में 418.00 मीट्रिक टन यूरिया। 46 सहकारी समितियों एवं इफ्को द्वारा संचालित आईएफएफडीसी व एग्रीजंक्शन में 455.00 मीट्रिक टन डीएपी का आवंटन किया गया है। उर्वरक के निर्धारित मूल्य: यूरिया: ₹266.50 प्रति बैग, डीएपी: ₹1350.00 प्रति बैग, एपीएस: ₹1350.00 प्रति बैग
सभी सहकारी समितियों को निर्देशित किया गया है कि किसानों को जोतबही के आधार पर पॉस मशीन से ही वितरण करें। वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। किसान अपने नजदीकी सहकारी समिति/केंद्र से आवश्यक उर्वरक की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त कर उचित मूल्य पर ही उर्वरक लें। यदि कहीं भी कालाबाजारी, ओवररेटिंग या कृत्रिम अभाव की सूचना मिले तो तत्काल संपर्क करें: सहकारिता विभाग कंट्रोल रूम: 9415444458, 9721052912, 9451637073, जिला कृषि अधिकारी कार्यालय: 9452165778। यह पहल किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराकर खरीफ फसलों की पैदावार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है।