Last Updated:
विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ पश्चिम बंगाल में कई एफआईआर हुई हैं. इस पर उन्होंने आपत्ति जताई. उनकी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंब को रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर कलकता हाईकोर्ट में केस चल रहा है. विवेक प. बंग…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ पश्चिम बंगाल में एफआईआर दर्ज.
- विवेक ने पश्चिम बंगाल सरकार पर काम दबाने का आरोप लगाया.
- कलकत्ता उच्च न्यायालय ने एफआईआर पर स्टे दिया.
विवेक अग्निहोत्री अपनी पत्नी और ‘द बंगाल फाइल्स’ की प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी के साथ अमेरिका में ही है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर फिल्म के खिलाफ हुई एफआईआर पर रिएक्शन दिए हैं. विवेक ने खुलासा किया कि उनके और उनकी टीम के खिलाफ कई स्थानों पर एफआईआर दर्ज की गई हैं. कलकत्ता उच्च न्यायालय स्टे दिया है, लेकिन फिर अतिरिक्त एफआईआर दर्ज की जा रही हैं.
विवेक अग्निहोत्री ने कहा, “मैं अमेरिका में ‘द बंगाल फाइल्स’ का प्रमोशन कर रहा हूं. मुझे आपको बताना होगा, यह हिंदू नरसंहार पर सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है. यह हमारे इतिहास के कई काले अध्यायों को उजागर करती है जिन्हें कुछ स्वार्थी तत्वों ने बहुत लंबे समय तक छिपा रखा था. लेकिन जब मैं यहां हूं, पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी और उनके सदस्य हमारे खिलाफ अलग-अलग शहरों में, अलग-अलग थानों में कई एफआईआर दर्ज कर रहे हैं.”
View this post on Instagram