लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अंतर्गत सिंदुरवां स्टेशन पर पदस्थ स्टेशन मास्टर श्री संजीव कुमार सिंह की सजगता और तत्परता से एक बड़ा रेल हादसा टल गया।
बतादें कि दिनांक 04 अगस्त 2025 को गाड़ी संख्या DN MPIB/43567 जब सिंदुरवां स्टेशन से गुजर रही थी, तभी श्री सिंह ने तकनीकी गड़बड़ी का एहसास कर गाड़ी को तत्काल रुकवाया। निरीक्षण के दौरान पता चला कि गाड़ी के सातवें वैगन संख्या SR 964112 के एक्सल से धुआं निकल रहा था और EM पैड जल रहा था, जो किसी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता था।
स्टेशन मास्टर की सतर्कता के कारण समय रहते गाड़ी को रोका गया और तुरंत आवश्यक कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित किया गया। इससे न केवल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई बल्कि रेलवे संपत्ति की भी रक्षा हुई।
उनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए, दिनांक 05 अगस्त 2025 को मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा द्वारा उन्हें संरक्षा के प्रति उत्कृष्ट कार्य निष्पादन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उत्तर रेलवे ने कहा कि ऐसे सजग और समर्पित कर्मचारी रेलवे की सुरक्षा और विश्वसनीयता बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं और इन पर पूरे संगठन को गर्व है।